featured यूपी राज्य

उत्तर प्रदेशःयोगी सरकार पर युवा उद्यमी ने लगाया आरोप,कहा जिले में बिना पैसे के कोई काम नही हो रहा है

01 94 उत्तर प्रदेशःयोगी सरकार पर युवा उद्यमी ने लगाया आरोप,कहा जिले में बिना पैसे के कोई काम नही हो रहा है

उत्तर प्रदेशःसूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लगातार कहते हैं कि कारोबारी हमारे प्रदेश में आए और उद्योग -धंधे स्थापित करें।हम प्रशासनिक स्तर पर किसी भी तरह की दिक्कत आने नहीं देंगे।और उद्योग धंधे स्थापित होने से प्रदेश की जनता को रोजगार भी मिलेगा। लेकिन सरकार की इस उद्योग नीति पर सवालिया निशान उठा रहा है।

 

01 94 उत्तर प्रदेशःयोगी सरकार पर युवा उद्यमी ने लगाया आरोप,कहा जिले में बिना पैसे के कोई काम नही हो रहा है
उत्तर प्रदेशःयोगी सरकार पर युवा उद्यमी ने लगाया आरोप,कहा जिले में बिना पैसे के कोई काम नही हो रहा है

सीएम योगी सहित राम नाईक ने प्रदेशवासियों को दी रक्षाबंधन की बधाई

पीड़ित उद्मी ने फैक्ट्री बंद करने की चेतावनी तक दी है

फतेहपुर के मलवा औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री लगाने वाले युवा उद्यमी  ने सरकार की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार चाहे जितने दावे करे लेकिन जिलों में अभी भी बगैर पैसे के कोई भी काम नहीं होता। और पीड़ित उद्मी ने फैक्ट्री बंद करने की चेतावनी तक दी है।मलवा औद्योगिक क्षेत्र में बनी पिंडारन मेटल एंड एलॉएस प्रा.लि.कम्पनी। इसके एमडी सतेंद्र सिंह ने जिला प्रशासन पर कई  गंभीर आरोप लगाए हैं।

फैक्ट्री को फायर की एनओसी देने के लिए पिछले कई महीनों से परेशान किया जा रहा है

एमडी की माने तो उनकी फैक्ट्री को फायर की एनओसी देने के लिए पिछले कई महीनों से परेशान किया जा रहा है। और तो और पीड़ित की माने तो उसने उसके एवज से करीब ढ़ेड लाख की रिश्वत की मांग की जा रही है। वहीं एमडी की माने तो इसी सब की वजह से उनको पिछले कई महीनों में लाखों का घाटा भी हो चुका है। और उन्होंने कहा है कि इस बारे में हमने कई बार जिला प्रशासन से लेकर सीएम योगी तक से बात की लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई।

ऐसे उनकी माने तो उनके सामने केवल एक ही रास्ता बचा है। कि लाखों रुपये फंसाने के बाद वो फैक्ट्री बंद कर दें ऐसे में सवाल उठता है। कि क्या ऐसी ही उद्योग नीति से सीएम योगी लोगों को रोजगार दिलाएंगे।

मुमताज़ अहमद इसरार

Related posts

शिक्षक भर्ती : लगातार भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मिल रहे अभ्यर्थी, दे रहे ज्ञापन

Shailendra Singh

एनआरसी लागू होने पर आदित्यनाथ को यूपी छोड़ना होगा: अखिलेश

Trinath Mishra

सहारनपुर हिंसा सामने आया साजिश का टेप

Srishti vishwakarma