यूपी

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट हैक कर यवुक ने बनाए 10 हजार फर्जी वोटर आईडी, खाते से बरामद हुए 60 लाख रूपए

election commission website hacker arrested 1628785897 निर्वाचन आयोग की वेबसाइट हैक कर यवुक ने बनाए 10 हजार फर्जी वोटर आईडी, खाते से बरामद हुए 60 लाख रूपए

सहारनपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक युवक ने भारत निर्वाचन आयोग की साइट को हैक कर 10 हजार तक फर्जी वोटर आईडी बना डाली। जिसे अब हिरासत में ले लिया गया है

दोस्तों की मदद से की साइट हैक

सहारनपुर की साइबर सेल की टीम ने आरोपी युवक विपुल सैनी को पकड़ लिया है। आपको बता दें कि आरोपी विपुल सैनी ने मध्य प्रदेश निवासी अपने दोस्त की मदद से साइट को हैक किया। जिसके बाद उन्होंने 10,000 वोटरों की प्क् कार्ड भी बना डाले।

खाते से बरामद हुए 60 लाख रुपए

पकड़े जाने के बाद आरोपी से पूछताछ की जाने लगी। इस दौरान आरोपी युवक के खाते से 60 लाख रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। इस गिरफ्तारी के बाद से पूरे देश की एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।

पिछले 3 माह से कर रहा था काम

मिली जानकारी के अनुसार मच्छराखेड़ी निवासी आरोपी विपुल सैनी ने बताया कि मध्य प्रदेश के रहने वाले अपने एक दोस्त अरमान मलिक के कहने पर उसने आयोग की वेबसाइट को हैक कर वोटर आईडी कार्ड बनाए। वह पिछले 3 महीने से भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट में घुसपैठ कर रहा था। साइबर सेल का दावा है कि इसने 10 हजार वोटर आईडी कार्ड बनाए हैं।

 

election commission of india 1618335219 निर्वाचन आयोग की वेबसाइट हैक कर यवुक ने बनाए 10 हजार फर्जी वोटर आईडी, खाते से बरामद हुए 60 लाख रूपए

मध्य प्रदेश से जुड़े हैं तार

साइबर सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी विपुल ने बताया कि उसे मध्य प्रदेश से टास्क मिलता था। एक दिन में जितने भी वोटर कार्ड बनाता था। वह रात के समय मध्य प्रदेश के अरमान मलिक को भेजता था। वोटर लिस्ट के हिसाब से उसके खाते में पैसा ट्रांसफर होता था। जिसके बाद साइबर सेल ने उसके बैंक खातों की जानकारी लेने के लिए रात में ही बैंक को खुलवाया। आरोपी के खाते में लगभग पिछले 3 महीनों में 60 लाख रुपए आए हैं। फिलहाल पुलिस अब यह लगाने में लगी है कि पैसा किन-किन जगहों से आरोपी के खातों में आए है।

 

Related posts

मंत्रीजी के गनर ने खराब की MRI मशीन, पढ़े क्या हैं मामला

Srishti vishwakarma

काम के लिए लैपटॉप का प्यार, दे रहा अनचाहे दर्द की मार

Shailendra Singh

गर्भवती से स्वास्थ विभाग के बाबू ने की छेड़छाड़, मामला दर्ज

Rahul srivastava