Breaking News यूपी

बालू अड्डा मामले में नया मोड़, मारुति सर्विस सेंटर पर दर्ज हुआ केस

बालू अड्डा मामले में नया मोड़, मारुति सर्विस सेंटर पर दर्ज हुआ केस

लखनऊ: अभी तो लखनऊ स्थित बालू अड्डा में गंदा पानी पीने से कई बच्चे बीमार हो गए। डायरिया की शिकायत होने पर उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो बच्चों की मौत भी हो गई। जांच पड़ताल के बाद अब मारुति सर्विस सेंटर पर केस दर्ज किया गया है।

गुरुवार को नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त अजय द्विवेदी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने स्थिति का निरीक्षण किया, इसके बाद नगर आयुक्त ने मारुति सर्विस सेंटर का निरीक्षण किया। जहां उन्हें सर्विस सेंटर से निकलने वाला गंदा पानी नाली में जाते हुए दिखाई दिया। इसी पर जलकल विभाग की तरफ से हजरतगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है।

मौजूदा स्थिति में सरकारी और निजी अस्पतालों में डायरिया से जुड़े सबसे अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। लखनऊ में कई ऐसी मलिन बस्तियां हैं, जहां रहने वाले छोटे बच्चे उसका शिकार हो रहे हैं। अस्पताल पर इसका दबाव देखने को मिल रहा है, इसके अतिरिक्त निजी अस्पतालों और क्लीनिक पर भी काफी भीड़ दिखाई दे रही है। आने वाले मरीजों में उल्टी दस्त और पेट दर्द सामान्य रूप से देखा जा रहा है।

Related posts

मंत्रिमंडल विस्तार पर मायावती का वार, कहा- गलत नीतियां नहीं छुपा सकती सरकार

Shailendra Singh

केजीएमयू कुलपति समेत 39 चिकित्सक कोरोना संक्रमित, ओपीडी में भी बदलाव

sushil kumar

भारत सरकार ने पाक को सौंपी जाधव की मां की अर्जी

shipra saxena