September 11, 2024 1:54 am
featured यूपी राज्य

अज़ान और हनुमान चालीसा पर मचा बवाल, शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात

Screenshot 2022 04 16 143229 अज़ान और हनुमान चालीसा पर मचा बवाल, शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात

अमित गोस्वामी अज़ान और हनुमान चालीसा पर मचा बवाल, शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनातअमित गोस्वामी (मथुरा)

महाराष्ट्र से शुरू हुई अज़ान और हनुमान चालीसा की राजनीतिक तपिश अब उत्तर प्रदेश में भी बढ़ने लगी है। मथुरा में भी हिंदूवादी संगठनों ने अज़ान के समय हनुमान चालीसा पाठ करने का ऐलान कर दिया।

Screenshot 2022 04 16 143204 अज़ान और हनुमान चालीसा पर मचा बवाल, शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात

सोशल मीडिया पर हिंदू संगठनों ने हनुमान चालीसा का पाठ करने के ऐलान के बाद मथुरा जिला प्रशासन और एलआईयू की टीम सक्रिय हो गई। देर रात प्रशासन ने मस्जिद कमेटी से संपर्क कर मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकरओं को बंद करा दिया और अगले आदेश तक मस्जिद पर स्पीकर ना बजाने के निर्देश दिए गए हैं।

Screenshot 2022 04 16 143110 अज़ान और हनुमान चालीसा पर मचा बवाल, शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात

एतिहात के तौर पर गोवर्धन मस्जिद के सामने पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जिससे शांति का माहौल बना रहे। हिंदू संगठन के लोग मस्जिद के सामने दिनभर जमे रहे उनका कहना था कि अगर मस्जिद से आवाज आई तो वह भी हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।

WhatsApp Image 2022 04 16 at 2.24.31 PM अज़ान और हनुमान चालीसा पर मचा बवाल, शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात

वहीं मुस्लिम पक्षकारों का कहना है कि वह भी किसी प्रकार का सांप्रदायिक माहौल खराब करना नहीं चाहते हैं। लेकिन कुछ लोग माहौल को खराब करने में लगे हैं।

Screenshot 2022 04 16 143322 अज़ान और हनुमान चालीसा पर मचा बवाल, शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात

 

Related posts

Muharram 2022: लखनऊ में मोहर्रम जुलूस के चलते इन सड़कों के रूट डायवर्ट, देखें डिटेल

Rahul

राज ठाकरे का कार्टून के जरिए पीएम मोदी पर वार, ‘असत्य के साथ मेरा प्रयोग’

Pradeep sharma

योगी के मंत्री ने उठाई यूपी के विभाजन की मांग कहा, विभाजन के बिना विकास संभव नहीं

mahesh yadav