featured यूपी राज्य

प्रचार करने पहुंची बीजेपी विधायक जया देवी कौशल का विरोध, ग्रामीणों ने गांव से खदेड़ा

Screenshot 2022 02 18 130739 प्रचार करने पहुंची बीजेपी विधायक जया देवी कौशल का विरोध, ग्रामीणों ने गांव से खदेड़ा

शिवनंदन सिंह संवाददाता लखनऊ प्रचार करने पहुंची बीजेपी विधायक जया देवी कौशल का विरोध, ग्रामीणों ने गांव से खदेड़ाशिवनंदन सिंह, संवाददाता, लखनऊ

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के तीसरे चरण के मतदान के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है। इसी बीच तमाम पार्टियां और प्रत्याशी जनता के बीच पहुंचकर वोट मांग रहे हैं। वहीं लखनऊ में मलिहाबाद विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी जया देवी भी वोट मांगने के लिए मांझी गांव पहुंची।

Screenshot 2022 02 18 130659 प्रचार करने पहुंची बीजेपी विधायक जया देवी कौशल का विरोध, ग्रामीणों ने गांव से खदेड़ा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के तीसरे चरण के मतदान के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है। इसी बीच तमाम पार्टियां और प्रत्याशी जनता के बीच पहुंचकर वोट मांग रहे हैं। वहीं लखनऊ में मलिहाबाद विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी जया देवी भी वोट मांगने के लिए मांझी गांव पहुंची। लेकिन वहां उन्हें ग्रामीणों का समर्थन नहीं मिला। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने जया देवी को गांव से खदेड़ दिया।

Screenshot 2022 02 18 130626 प्रचार करने पहुंची बीजेपी विधायक जया देवी कौशल का विरोध, ग्रामीणों ने गांव से खदेड़ा

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की पत्नी जया देवी कौशल

बीजेपी प्रत्याशी जया देवी जब प्रचार के लिए मांझी गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने उनका जबरदस्त विरोध किया। सभी ग्रामीणों ने जया देवी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें वहां से खदेड़ दिया। बता दें कि जया देवी कौशल केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की पत्नी हैं। वहीं साल 2017 के विधानसभा चुनावों में उन्होंने इस सीट से जीत भी दर्ज की थी। उन्होंने सपा की उम्मीदवार राजबाला को हराकर जीत हासिल की थी। लेकिन अब उन्हें जनता के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

Related posts

मुगलसराय को लेकर राज्यसभा में समाजवादी पार्टी ने किया हंगामा

piyush shukla

दिल्ली: मालवीय नगर में रबड़ गोदाम में लगी आग में मालिक गिरफ्तार, MCD से बिना इजजात बनवाया था गोदाम

rituraj

सेना भर्ती: दौड़ में शामिल होने को लाना होगा 48 घंटे पुराना कोरोना निगेटिव सर्टिफिकेट

Pradeep Tiwari