featured क्राइम अलर्ट देश

अहमदाबाद ब्लास्ट केस के दोषियों को सजाए-ए-मौत, 38 दोषियों को फांसी की सजा

WhatsApp Image 2022 02 18 at 11.50.50 AM अहमदाबाद ब्लास्ट केस के दोषियों को सजाए-ए-मौत, 38 दोषियों को फांसी की सजा

अहमदाबाद में 2008 के सीरियल ब्लास्ट केस में सजा का एलान हो गया है। अहमदाबाद ब्लास्ट केस के दोषियों को सजाए-ए-मौत का फरमान सुनाया गया है। 49 दोषियों में से 38 दोषियों को फांसी की सजा दी गई है। 2008 के सीरियल ब्लास्ट में 56 लोगों की मौत हुई थी।

अहमदाबाद में 2008 के सीरियल ब्लास्ट केस में सजा का एलान हो गया है। अहमदाबाद ब्लास्ट केस के दोषियों को सजाए-ए-मौत का फरमान सुनाया गया है। 49 दोषियों में से 38 दोषियों को फांसी की सजा दी गई है। 2008 के सीरियल ब्लास्ट में 56 लोगों की मौत हुई थी। विशेष अदालत में इस मामले में सजा सुनाई गई। इस मामले में बहस के दौरान बचाव पक्ष ने दोषियों को कम से कम सजा देने की मांग की थी। वहीं, अभियोजन पक्ष ने सभी दोषियों के लिए मौत की सजा की मांग की थी। जिसके बाद अदालत ने दोषियों को मौत की सजा सुना दी है।

56 लोगों की मौत हुई थी

गौरतलब है कि अहमदाबाद विस्फोट मामले में सत्र न्यायालय के न्यायाधीश एआर पटेल ने 8 फरवरी को फैसला सुनाते हुए 49 आरोपियों को दोषी करार दिया था। अदालत ने 77 में से 28 आरोपियों को बरी कर दिया था। आपको बता दें कि साल 2008 में अहमदाबाद में सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे। इस घटना में 56 लोगों की मौत हुई थी, साथ ही 200 लोग घायल हो गए थे। यह दिल दहला देने वाली घटना 26 जुलाई 2008 को घटी थी।

Related posts

दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर ने किया आप के प्रत्याशियों के लिए प्रचार, कांग्रेस और बीजेपी पर कसा तंज

Rahul

BSNL ने लॉन्च किया एक साथ दो प्री-पेड प्लान, रोजाना मिलेगा 3GB डेटा

Neetu Rajbhar

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच PMO ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, केरल और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस

Yashodhara Virodai