featured करियर यूपी राज्य

यूपी में पेपर लीक, 24 जिलों में इंटरमीडिएट की परीक्षा रद्द, UP STF करेंगी जांच

reet 70 1632896076 492055 khaskhabar यूपी में पेपर लीक, 24 जिलों में इंटरमीडिएट की परीक्षा रद्द, UP STF करेंगी जांच

शिवनंदन सिंह संवाददाता लखनऊ यूपी में पेपर लीक, 24 जिलों में इंटरमीडिएट की परीक्षा रद्द, UP STF करेंगी जांचशिवनंदन सिंह, संवाददाता 

उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में दोपहर 2:00 बजे की शिफ्ट में होने वाली इंटरमीडिएट की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोपहर की शिफ्ट में अंग्रेजी की परीक्षा होनी थी। लेकिन इस का पेपर लीक हो गया। जिसको देखते हुए परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया है। हालांकि 24 जिलों को छोड़कर प्रदेश के अन्य जिलों में यथावत इंटरमीडिएट की परीक्षा जारी है।

UP STF करेंगी जांच

पेपर लीक मामले की जांच उत्तर प्रदेश एसटीएफ को सौंप दी गई है इसके अलावा 24 जिलों के डीएम और एसपी से रिपोर्ट मांगी गई है बता दें आजमगढ़ बलिया जिले में अंग्रेजी के पेपर लीक होने पर आजमगढ़ के सभी एग्जाम सेंट्रो पर परीक्षा को रद्द कर दिया गया सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद प्रदेश के 24 जिलों में दोपहर किसके परीक्षा को रद्द कर दिया गया जिसकी जानकारी डीएम राजकमल यादव ने साझा की है। 

इन जिलों में रद्द हुई परीक्षा

बलिया, एटा, बागपत, बदायू, सीतापुर, कानपुर देहात, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, गोंडा, आजमगढ़, आगरा, वाराणसी, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, शामली, शाहजहांपुर, उन्नाव, जालौन, महोबा, अंबेडकर नगर, गोरखपुर जिले में परीक्षा रद्द की गई हैं। 

WhatsApp Image 2022 03 30 at 1.33.47 PM यूपी में पेपर लीक, 24 जिलों में इंटरमीडिएट की परीक्षा रद्द, UP STF करेंगी जांच

Related posts

लखनऊ के इस बड़े अस्पताल में हुई महिला कर्मचारी की मौत, जानिए क्या है मामला

Aditya Mishra

आईएसजेके का माड्यूल ध्वस्त, पांच पकड़े गये सैन्य शिविर की कर रहे थे रैकी..

Rozy Ali

आतंकी खतरे के साये में राजधानी दिल्ली, आईबी ने जारी किया अलर्ट

kumari ashu