featured यूपी राज्य

लखनऊ: मायावती के करीबी नेता पर चला योगी सरकार का बुलडोजर

Screenshot 2022 03 30 131039 लखनऊ: मायावती के करीबी नेता पर चला योगी सरकार का बुलडोजर

शिवनंदन सिंह संवाददाता लखनऊ लखनऊ: मायावती के करीबी नेता पर चला योगी सरकार का बुलडोजरशिवनंदन सिंह, संवाददाता, लखनऊ

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की वापसी के साथ एक बार फिर काली कमाई और अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलने का सिलसिला शुरू हो चुका है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ और बाराबंकी में पिछले 24 घंटे के भीतर बुलडोजर चलाए गए। 

Screenshot 2022 03 30 131016 लखनऊ: मायावती के करीबी नेता पर चला योगी सरकार का बुलडोजर

वही खबर है कि अब प्रशासन का बुलडोजर राजधानी लखनऊ के हजरतगंज के बालू बंकर के पास अवैध अपार्टमेंट पर चला। जहां एलडीए की टीम के साथ भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा। बता दें एलडीए की है बड़ी कार्यवाही यजदान बिल्डर पर की गई है। यजदान बिल्डर मायावती के काफी करीबी माने जाते हैं उनका नाम फ़रद अहमद है। एलडीए के अधिकारी ने बताया कि 2016 में इस अवैध 6 मंजिला इमारत का निर्माण किया गया था। उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन की ओर से ने बार-बार नोटिस भेजा। लेकिन कोई जवाब ना मिलने के बाद यह कार्यवाही की गई है। 

Screenshot 2022 03 30 131114 लखनऊ: मायावती के करीबी नेता पर चला योगी सरकार का बुलडोजर

सरोजिनी नगर में भी चला प्रशासन का बुलडोजर

लखनऊ के सरोजनी नगर तहसील स्थित ग्राम बिजनौर में महेश व हलीम द्वारा 12 बीघा जमीन पर किए गए अवैध निर्माण पर योगी सरकार ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक राजधानी के ग्राम बिजनौर में गाटर संख्या 114, 116, 117, 212, 214, 220 पर महेश व हलीम द्वारा 12 बीघा जमीन पर प्लांटिंग करके अवैध कब्जा किया हुआ था। इस पूरी जमीन का बाजार मूल्य करीब 7 करोड 84 लाख रुपए है। राजस्व टीम द्वारा पूरी 12 बीघा जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त करके कब्जा मुक्त कराया गया है।

बाराबंकी में भी एक्शन में योगी सरकार

इसी तरह योगी सरकार का बुलडोजर बाराबंकी में भी अवैध निर्माण और प्लाटिंग द्वारा कब्जा की गई भूमियों पर चलाया जा रहा है। प्रशासन की ओर से बिना नक्शा पास करवाए अवैध प्लाटिंग कर रहे प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ भी कार्यवाही करते हुए पहला नोटिस दिया गया था। और अब प्रशासन ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है। 

Related posts

सिरसा में डेंगू का प्रकोप जारी, अधिकारियों ने किया निरीक्षण, अब तक 639 मरीज आए सामने

Rani Naqvi

कामयाबी: साल 2017 में कश्मीर में एनआईए की जांच में हुआ आतंकी फंडिंग खुलासा

Breaking News

महादेव की भक्ति में डूबी काशी में दिखा अनोखा दृश्य, 1000 महिलाओं ने गाया शिव तांडव स्त्रोत

Aditya Mishra