featured यूपी

UP : ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष के वकील अभय नाथ यादव की हार्ट अटैक से मौत

Abhay nath yadav UP : ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष के वकील अभय नाथ यादव की हार्ट अटैक से मौत

 

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका लगा है। ज्ञानवापी विवाद मामले में मुस्लिम पक्ष के मुख्य अधिवक्ता अभयनाथ यादव का रविवार को निधन हो गया है।

यह भी पढ़े

दिल्ली में Monkeypox के 2 संदिग्ध मिले, अफ्रीकी मूल के सस्पेक्ट, संक्रमण को लेकर केंद्र सरकार ने टास्क फोर्स का किया गठन

 

जानकारी के मुताबिक रविवार रात हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हुई है। अभयनाथ यादव पांडेयपुर नई बस्ती के रहने वाले थे और पिछले 35 साल से वकालत कर रहे थे। वह अंजुमन इंतजामिया मसाजिद की ओर से तीन साल से पैरवी कर रहे थे और हाल ही में ज्ञानवापी प्रकरण सामने आने के बाद उन्हें भी ये मामला दिया गया था।

123 UP : ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष के वकील अभय नाथ यादव की हार्ट अटैक से मौत

परिजनों के मुताबिक वह रविवार सुबह से ही बेचैनी महसूस कर रहे थे और करीब साढ़े दस बजे उनके सीने में अचानक दर्द हुआ और उसके बाद उन्हें उसे गिलट बाजार में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद परिजन उसे मकबूल आलम रोड स्थित अस्पताल ले गए और वहां पर भी डॉक्टरों ने जवाब दिया। फिलहाल ज्ञानवापी प्रकरण में चल रही सुनवाई को लेकर 4 अगस्त को उन्हें कोर्ट में जवाब देना था।

Abhay nath yadav UP : ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष के वकील अभय नाथ यादव की हार्ट अटैक से मौत

गौरतलब है कि वकील अभय नाथ यादव ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी मामले में अंजुमन इंतेजामिया कमिटी की तरफ से पेश होते रहे है। इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद केस की पोषणीयता पर सुनवाई मामले में भी अभय नाथ यादव ही प्रमुख वकील के तौर पर मुस्लिम पक्ष की ओर से दलील पेश कर रहे थे। बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में दोनों पक्षों की दलील पूरी हो चुकी है। इस मामले में 4 अगस्त को मुस्लिम पक्ष की तरफ से अभय नाथ यादव को प्रत्युत्तर पेश करना था।

Related posts

शिखर धवन खिलेंगे साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद दिल्ली टीम के लिए विजय हजारे ट्रोफी

Rani Naqvi

प्रयागराज: मतगणना में लगाए गए कार्मिकों का प्रशिक्षण हुआ संपन्‍न  

Shailendra Singh

DMअयोध्या का बोर्ड बदले जाने पर जेई सस्पेंड, पहले केसरिया से किया हरा फिर किया लाल रंग, सोशल मीडिया पर फ़ोटो हुई वायरल

Rahul