featured यूपी राज्य

किसानों की महापंचायत लखनऊ में आज, संयुक्त किसान मोर्चा आगे की रणनीति पर करेगा विचार

लखनऊ: संयुक्त किसान मोर्चा का बड़ा ऐलान, मुजफ्फरनगर में करेंगे महारैली

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। केंद्र सरकार की ओर से तीनों कृषि कानूनों की वापसी के फैसले के बावजूद भी किसान नेता आंदोलन को समाप्त करने के इरादे में नहीं दिख रहे। इसी बीच आज महापंचायत के जरिए। संयुक्त किसान मोर्चा और किसान नेता अपनी आगे की रणनीति तय करेंगे।

आपको बता दें संयुक्त किसान मोर्चा पहले ही ऐलान कर चुका है कि कानूनों की वापसी के बावजूद भी आंदोलन जारी रहेगा। हालांकि इस महापंचायत में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब से बड़ी संख्या में किसान पहुंच रहे हैं। 

ये भी पढ़े: 22 नवंबर 2021 का राशिफल: सोमवार, मिथुन राशि में विराजमान रहेगा चंद्रमा, जानें आज का राशिफल

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से भारी संख्या में किसानों का जत्था महापंचायत में शामिल होने के लिए रवाना हो चुका है। भारतीय किसान यूनियन युवा मोर्चा के अध्यक्ष गौरव टिकैत के नेतृत्व में किसानों का यह जत्था लखनऊ पहुंचेगा। 

संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने रविवार को आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा उस पत्र में किसान नेताओं ने लिखा है कि जब तक सरकार उनकी 6 मांगों पर वार्ता बहाल नहीं करती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। 

किसानों की मांग 

  • 688 शहीद किसानों के परिवारों को मुआवजा पर होगी चर्चा
  • न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून
  • बिजली पर अध्यादेश की हो वापसी
  • पराली को लेकर हुए मुकदमों की हो वापसी
  • आंदोलन के दौरान दर्द मुकदमे को खारिज।

मांग पूरी नहीं होगी तो जारी रहेगा आंदोलन

किसान नेताओं और आंदोलनकारियों ने अपने इरादों को साफ करते हुए कह दिया है कि जब तक सरकार हमसे बात नहीं करेगी और हमारी समस्याओं का हल नहीं करेगी। तब तक आंदोलन की वापसी से नहीं होगी। हमारी मांग है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी को लेकर कानून बनाया जाए।

Related posts

अखिलेश यादव का तंज, भाजपा के विदाई बजट ने सबको रुला दिया

Pradeep Tiwari

12 वर्षीय मासूम की हत्या कर लिया छोटे भाई की लड़ाई का बदला, पढ़े सनसनीखेज वारदात

Aman Sharma

IS ने ली लंदन में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी

Pradeep sharma