featured देश यूपी राज्य

29 अक्टूबर से लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे अमित शाह, जानिए इस दौरे को लेकर क्या है प्लान

गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 अक्टूबर से लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर होंगे। इस दौरे के दौरान अमित शाह भाजपा मेगा सदस्यता अभियान को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे। 

  • भाजपा मेगा सदस्यता अभियान को दिखाएंगे हरी झंडी अमित शाह
  • आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ करेंगे चर्चा।

भारतीय जनता पार्टी के इस नए अभियान मेगा सदस्यता अभियान के तहत डेढ़ करोड़ से अधिक नए सदस्यों को जोड़ने का उद्देश्य रखा गया है। आपको बता दें इससे पहले भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई में लगभग 2.3 करोड सदस्य हैं। जिन्होंने पार्टी द्वारा साझा किए गए नंबर पर मिस कॉल कर भारतीय जनता पार्टी के प्रति अपनी पसंद को व्यक्त किया है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कई तथ्यों के आधार पर सत्ता विरोधी लहरों को कम करने के लिए मौजूदा विधायकों की टिकट में फेरबदल कर सकते हैं।

 वहीं भाजपा उन नेताओं को टिकट देने के लिए प्रतिबद्ध हैं जिन्होंने दूसरे दल को छोड़कर भाजपा ज्वाइन की है।

हालांकि भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि बड़ी संख्या में फेरबदल करने से पार्टी में असंतुष्ट था और नकारात्मक की प्रक्रिया सक्रिय हो सकती है।

Related posts

वैज्ञानिकों ने स्वतंत्रता आंदोलन में निभाई थी अहम भूमिका: महापौर

Aditya Mishra

दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र आज से शुरु हो सकती है चार मुद्दो पर चर्चा

Srishti vishwakarma

शौपियां में तीन आतंकी घेरे, एक ढे़र, आतंकियों से मुठभेड़ जारी

Ravi Kumar