Breaking News featured जम्मू - कश्मीर राज्य

शौपियां में तीन आतंकी घेरे, एक ढे़र, आतंकियों से मुठभेड़ जारी

शौपियां

जम्मू कश्मीर: शौपियां के चित्रगाम में सुरक्षाबलों ने करीब तीन आतंकियों को घेर लिया। आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। सेना की 44 आरआर, सीआरपीएपफ और पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक आतंकी मार गिराया। सुरक्षाबलों का आपरेशन जारी है। संभावना है आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के हो सकते हैं।

एक आतंकी को किया ढेर

सू़त्रों के अनुसार कश्मीर में शौपियां में सुरक्षा बलों ने पुख्ता सूचना पर चार संदिग्ध को दबोचा और उनसे ग्रेनेड और एके-47 राइफल बरामद की। इन चारों से पूछताछ के बाद सुरक्षा बलों ने चित्रगाम में रिहायशी इलाके के नजदीक जंगली क्षेत्र में आतंकियों की तलाशी के लिए अभियान चलाया। आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी मारा गया।

रिहायशी इलाके में बरत रहे एहतियात

सुरक्षाबल एहतियात बरतकर आपरेशन चला रहे हैं। ताकि रिहायशी इलाके का कोई नुकसान नहीं हो पाए। शौपियां में पिछले काफी समय से आतंकी सक्रिय हैं। शौपियां से मुगल रोड और पीर की गली के लिए रास्ता जाता है। अक्सर यह इलाका आतंकियों के छिपने का ठिकाना रहा है।

सुरक्षाबल ने पूरे क्षेत्र को घेरा

क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिसकर्मी भी बुलाए गए हैं। सीआरपीएफ की 178 बटालियन भी मौके पर पहुंच गई है। पूरे क्षेत्र को कार्डन आफ कर लिया गया है। सुरक्षाबल चाह रहे हैं कि अंधेरा शुरू होने से पहले ही सभी आतंकियों को मार गिराया जाए। आपरेशन सुबह तक नहीं चलाना पड़े। आतंकी फरार नहीं हो पाए। इसके लिए पूरे क्षेत्र को घेरा गया है।

लोगों को घरों में रहने की अपील

मुठभेड़ स्थल के आसपास रिहायशी इलाके के लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने के लिए कहा गया है। घरों में रहने के अलावा दुकानें भी बंद करवा दी गई है और सुरक्षाबल बड़ा आपरेशन चलाने की तैयारी में हैं। संभावना है कि सुबह दोबारा से आपरेशन शुरू हो।

पहले दो मोस्ट वांटेड आतंकियों को मारा

बारामुला में भी दो दिन की मुठभेड़ के दौरान दो मोस्ट वांटेड आतंकी उस्मान और सज्जाद को मार गिराया था। इस आपरेशन में सेना के चार जवान, एक पुलिस एसपीओ, दो सीआरपीएफ जवानों सहित सात जवान शहीद हो गए थे। दो दिन के आपरेशन सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को मार गिराया था।

पकड़े चार संदिग्ध ने दी जानकारी

सूत्रों अनुसार अनुसार शौपियां में पकड़े गए चारों संदिग्ध से पूछताछ के दौरान आतंकियों की जानकारी मिली थी। ओवर ग्राउंड वर्कर हो सकते हैं। जो आतंकियों तक हथियार पहुंचाते थे। शौपियां में पिछले कुछ दिनों से आतंकी हमले बढ़े हैं। सुरक्षा बलों पर फायरिंग करके फरार होने की घटना हुई है। 16 अगस्त को एक जवान भी घायल होने के बाद शहीद हो गया था। उनसे पूछताछ की जा रही है और आगे भी कुछ और खुलासा हो सकता है।

Related posts

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की पहली महिला निदेशक बनी आलिया जफर

Hemant Jaiman

Accident In Bareilly: कोहरे के कारण बरेली-पीलीभीत हाईवे पर भीषण हादसा, 28 लोग हुए घायल

Rahul

मध्यप्रदेशः जनसम्पर्क मंत्री द्वारा दतिया में राजगढ़ पैलेस, होटल का शिलान्यास किया

mahesh yadav