featured यूपी राज्य

Uttar Pradesh Election: बसपा प्रमुख मायावती और सतीश चंद्र मिश्रा नहीं उतरेंगे चुनावी मैदान में, सरकार बनाने का किया दावा

BSP सम्मेलन से गदगद हुईं मायावती, कहा- सम्मेलन ने उड़ाई दूसरों की नींद

Uttar Pradesh Election || उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इसी के साथ सभी राजनीतिक दल भी सक्रिय हो गए है। जहां सत्तासीन भाजपा में उम्मीदवारों के लिए विधायकों की लिस्ट जारी होने लगी है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी अपने चुनावी पत्ते धीरे-धीरे खोल रहे हैं। वहीं कई दिनों से खामोश बैठी बहुजन समाज पार्टी भी सामने आने लगी है। 

आपको बता दे बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने पार्टी के प्रचार प्रसार के दौरान बसपा की चुनावी योजना को मीडिया से साझा करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे उन्होंने आगे कहा कि इतना ही नहीं मैं भी विधानसभा चुनाव में मैदान में नहीं उतरूंगा। साथ ही उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। 

अपने बयान में बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि सपा के पास 400 प्रत्याशी भी नहीं है ऐसे में जब समाजवादी पार्टी के पास उम्मीदवार ही नहीं होंगे तो वह 400 सीटों पर कैसे जीत हासिल करेगी। सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में ना तो सपा की सरकार बनेगी ना ही भाजपा की उत्तर प्रदेश में सिर्फ बसपा की सरकार बनने जा रही है। जो अकेले ही प्रदेश की सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार रही है। इस बार बसपा की जीत तय है बसपा के नेता कार्यकर्ता बेहद सक्रिय होकर जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़े हुए हैं। बसपा महासचिव ने आगे कहा कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती सभी 5 राज्यों में चुनावी अभियान की अगुवाई करेंगी।

 

Related posts

#MeToo: योन शोषण के आरोप में BCCI के CEO को मिली क्लीन चिट

mahesh yadav

नीतिगत दर में कटौती कर अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के बारे में सोच रहा है आरबीआई

Trinath Mishra

सीएम रावत ने कुम्भ मेले से जुड़े अधिकारियों को दिए रोड मैप तैयार करने के निर्देश

Rani Naqvi