featured दुनिया देश हेल्थ

24 घंटे में 21 लाख नए CORONA CASE, भारत दूसरे नंबर पर, TOP पर AMERICA

bihar corona virus updates bihar covid 19 updates patna corona updates 1600597520 24 घंटे में 21 लाख नए CORONA CASE, भारत दूसरे नंबर पर, TOP पर AMERICA

दुनिया में बीते 24 घंटे में 21.04 लाख नए संक्रमितों की पहचान हुई है। 9.55 लाख लोग ठीक हुए हैं और 4,608 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़े

मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की अहम बैठक आज, कोरोना हालातों पर होगी चर्चा

नए संक्रमितों के मामले में अमेरिका 6.73 लाख मरीजों के साथ टॉप पर है।  जबकि 1.67 लाख के साथ भारत दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। वहीं, 1.42 लाख के साथ ब्रिटेन तीसरे नंबर पर है।

सोमवार को आंकड़ा 24 लाख के पार

पिछले दिन के मुकाबले कोरोना के नए मामलों में 3.02 लाख की कमी आई है। दुनिया में सोमवार को 24.04 लाख नए संक्रमित मिले थे। रविवार को (1.79 लाख) सोमवार के मुकाबले ज्यादा केस मिले थे । इसके बावजूद भारत तीसरे नंबर पर था। एक्टिव केस के मामले में भी अमेरिका टॉप पर है। पूरी दुनिया में 4.48 करोड़ एक्टिव केस हैं। इनमें से 2.11 करोड़ अकेले अमेरिका में हैं।

31 करोड़ से ज्यादा लोग महामारी की चपेट में

पूरी दुनिया में अब तक करीब 31 करोड़ से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 26 करोड़ ठीक हो चुके हैं। 55.11 लाख ने जान गंवाई है। 8.61 लाख मौतों के साथ अमेरिका टॉप पर है। वहीं, 6.20 लाख मौतों के साथ ब्राजील दूसरे और 4.84 लाख के साथ भारत तीसरे नंबर पर है।

दुनिया में अब तक कोरोना मामलों की स्थिति

कुल संक्रमित- 30.84 करोड़
ठीक हुए- 25.98 करोड़
एक्टिव केस- 4.30 करोड़
कुल मौतें- 55.07 लाख

मुश्किल में जर्मनी सरकार

यूरोपीय देशों में एक बार फिर कोरोना के चलते पाबंदियां लगनी शुरू हो गईं। सरकार ने पाबंदियां लगाईं तो इनका विरोध भी शुरू हो गया। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को जर्मनी के कई शहरों में पाबंदियों के विरोध में प्रदर्शन हुए। इनमें हजारों लोगों ने शिरकत की। दूसरी तरफ, इटली सरकार वैक्सीनेशन को लेकर सख्त रुख अपनाने जा रही है।

जर्मनी और इटली में ओमिक्रॉन का कहर

खास बात ये है कि जर्मनी में 2 हफ्ते के दौरान 91% जबकि इटली में 300% कोरोना और ओमिक्रॉन के मामले बढ़ गए। अब पूरे यूरोप में सरकारें वैक्सीनेशन और बूस्टर डोज को मेंडेटरी करने जा रही हैं।

यूरोपीय यूनियन में 69% लोग पूरी तरह वैक्सीनेटेड हैं। अगर इटली और जर्मनी की बात करें तो इटली में 75% जबकि जर्मनी में 72% लोग फुली वैक्सीनेटेड हैं।

Related posts

कांग्रेस का आरोप, आप सरकार कर रही सार्वजनिक कोष का दुरुपयोग

Rahul srivastava

एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान ने दावा किया कि 2019 चुनाव में पीएम के सामने कोई चुनौती नहीं

rituraj

रेप नाजायज लेकिन महिला पर अत्याचारों के लिए वैलेंटाइन डे जिम्मेदार

Srishti vishwakarma