featured यूपी राज्य

Uttar Pradesh: सीएम योगी ने की टीम-9 के साथ विशेष बैठक, जानिए क्या दिए निर्देश

WhatsApp Image 2022 03 27 at 11.32.53 AM Uttar Pradesh: सीएम योगी ने की टीम-9 के साथ विशेष बैठक, जानिए क्या दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में टीम-9 के अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की। इस बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को काफी सख्त निर्देश दिए।

सीएम योगी ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का हर हाल में अनुपालन कराया जाए। ताकि कोरोना संक्रमण पर पूरी तरीके से काबू पाया जा सके। वही किशोरों के टीकाकरण को लेकर सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण तेजी से किया जाए।

जिलों में इंटीग्रेटेड कमांडर सेंटर रखे संचालित

सीएम योगी ने आगे कहा कि बीते 24 घंटे में 130000 क्रोनर जाति की गई हैं जिनमें से मात्र 34 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। वहीं इस दौरान उन्होंने 49 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं। ऐसे में कोरोना की हार तय है। राज्य के सभी जिलों में इंटीग्रेट कमांडर सेंटर संचालित रखे जाएं। ताकि किसी भी जरूरत पर लोगों से सीधा संपर्क साधा जा सके। उन्होंने आगे कहा कि देश के कई राज्य में अस्पतालों में आग लगने की दुखद घटनाएं सामने आई हैं। लेकिन यह हमारी चाक-चौबंद व्यवस्था का परिणाम है कि प्रदेश में कोई ऐसी घटना नहीं हुई। ऐसे में एक बार फिर से प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में फायर सेफ्टी की व्यवस्था की भौतिक समस्या की जाए ताकि कोई गड़बड़ी या कमी ना हो।

साथ ही अस्पतालों में जल्द से मैन पावर की कमी को पूरा किया जाए एवं झज्जर एंबुलेंस की गाड़ियों को रिफ्रेश करने के निर्देश दिए।  

मिशन शक्ति कार्यक्रम

बैठक के दौरान पीएम मोदी ने मिशन शक्ति कार्यक्रम को लेकर कहा कि 10 अप्रैल से प्रदेश भर में मिशन शक्ति कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान महिला कांस्टेबलों को बीट सर पर तैनात किया जाएगा। साथ ही गांव की महिलाओं के साथ प्रदेश सरकार द्वारा संवाद स्थापित किया जाएगा ताकि उन्हें सक्षम बनाया जा सके।

आकाशीय बिजली को लेकर सीएम योगी का निर्देश

आकाशीय बिजली को लेकर अधिकारियों को निर्देश देते हुए सीएम योगी ने कहा कि ऐसी मशीन लगाई जाए जिससे आकाशीय बिजली गिरने का पूर्व अनुमान लगाया जा सके।

किसानों को मंडी समिति से मुआवजा

इस बैठक के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा की 1 अप्रैल से प्रदेश में गेहूं की खरीद की प्रक्रिया शुरू हो रही है। ऐसे में यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी क्रय केंद्र पर किसानों को कोई समस्या ना हो। भंडार गोदाम या फिर क्रय केंद्र हर जगह गेहूं की सुरक्षा के पर्याप्त व्यवस्था की जाए। साथ ही प्रत्येक दिशा में किसानों को एमएसपी का लाभ मिल सके यह भी सुनिश्चित हो।

Related posts

व्यापारियों ने सांसदों-विधायकों को दिया ज्ञापन, की ये मांग

Shailendra Singh

व्हाट्सएप पर स्वतंत्रता दिवस 2020 के थीम स्टिकर का ऐसे उठाएं फायदा..

Rozy Ali

लखनवी चिकन को विदेशों तक ले जाने का काम कर रही हैं अनम

Aditya Mishra