featured यूपी हेल्थ

10 लाख लोगों को कोविड टीका लगाने वाला पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश, सीएम ने दी बधाई

सीएम योगी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मियों और सभी लोगों को धन्यवाद दिया। यह खुशी जताने के पीछे कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण बड़ा कारण है।

यह भी पढ़ें:वाराणसी में हुआ धोती वाला क्रिकेट मैच, संस्कृत में हुई कमेंट्री

10 लाख लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह बहुत हर्ष का विषय है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 10 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है। यह प्रदेश के लिए बड़े गर्व की बात है, 10 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाकर नया रिकॉर्ड बन गया है।

स्वास्थ्य कर्मियों को दिया श्रेय

मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को इस उपलब्धि का श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि यह स्वास्थ्य कर्मियों की कड़ी मेहनत और संघर्ष का नतीजा है। आज उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में कोरोनावायरस पर नियंत्रण पा लिया गया है। यह एक बड़ी उपलब्धि है। इसके लिए सीएम ने प्रधानमंत्री का भी धन्यवाद दिया।

पिछले दिनों एक दिन में दो लाख टीकों की थी योजना

उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों 1 दिन के भीतर ही 2 लाख लोगों को टीका लगाने का फैसला किया था। इतने बड़े राज्य में सभी के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं और मदद आसान काम नहीं है। इसमें स्वास्थ्य कर्मियों से लेकर सभी लोगों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।

Related posts

प्रयागराज में खुलेआम टोल प्लाजा कर्मी से लूट की कोशिश, मारी गोली

Shailendra Singh

खनन सचिव निदेशक रोशन जैकब बनीं लखनऊ की प्रभारी जिलाधिकारी

Aditya Mishra

बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई गलन, अभी बरकरार रहेगी ठंड

Vijay Shrer