featured खेल यूपी

वाराणसी में हुआ धोती वाला क्रिकेट मैच, संस्कृत में हुई कमेंट्री

वाराणसी में हुआ धोती वाला क्रिकेट मैच, संस्कृत में हुई कमेंट्री

वाराणसी: क्रिकेट मैच भारत में काफी लोकप्रिय है, लोग क्रिकेट को त्यौहार की तरह मनाते हैं। वाराणसी में इसी खेल से जुड़ा एक बड़ा दिलचस्प मामला सामने आया। जहाँ खिलाड़ी धोती पहनकर क्रिकेट मैच खेल रहे थे।

पवेलियन में गूंजा हर-हर महादेव

जब क्रिकेट के मैदान पर धोती पहने खिलाड़ी चौका और छक्का लगा रहे थे, उसी समय पवेलियन में हर हर महादेव के नारे भी लगाए थे। वाराणसी का यह नजारा काफी मजेदार रहा। जिसने भी यह मैच दिखा, वह रोमांच से भर गया।

संस्कृत में होती है कमेंट्री

इस मैच के दौरान कमेंट्री संस्कृत में हो रही थी। वहीं खिलाड़ी धोती पहनकर गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर रहे थे। वेद पाठी बटुक लोगों के लिए इस अनोखे क्रिकेट को पिछले 7 वर्षों से प्रस्तुत कर रहे हैं। लोगों के लिए सबसे रोमांचक संस्कृत कमेंट्री रही।

cricket111 वाराणसी में हुआ धोती वाला क्रिकेट मैच, संस्कृत में हुई कमेंट्री

जहां 4 रन को चतुर धावनांक और 6 रन को षड् धावनांक से बताया जा रहा था। भारत की पुरातन संस्कृति का यह नजारा बहुत ही अनोखा और मनोरंजक था।

सिगरा स्टेडियम में हर वर्ष होता है आयोजन

वाराणसी में धोती कुर्ता वाला क्रिकेट काफी लोकप्रिय है। हर वर्ष संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के सिगरा स्टेडियम में यह नजारा देखने को मिलता है। इस क्रिकेट मैच में खिलाड़ियों के साथ-साथ अंपायर भी इसी पोशाक में नजर आए।

दर्शक इस अनोखी क्रिकेट को देखकर हर हर महादेव के जयकारे लगा रहे थे।

Related posts

RBI-Govt. विवादः रघुराम राजन बोले सीट बेल्ट की तरह हैं केंद्रीय बैंक

mahesh yadav

कपल ने साधारण तरीके से की शादी, 500 आवारा कुत्तों को खिलाया खाना, हो रही खूब तारीफे

Samar Khan

CBI के नए चीफ बने सुबोध जायसवाल, जानें CBI चीफ की कहानी

pratiyush chaubey