featured यूपी राज्य

उत्तर प्रदेशः मैनपुरी में धूमधाम से मनाई गई अवंतिवाई की जयंती

अवंती बाई उत्तर प्रदेशः मैनपुरी में धूमधाम से मनाई गई अवंतिवाई की जयंती

लोधी महासभा के तत्वाधान में गुरूवार को ‘लोधी समाज’ की गौरव ‘प्रथम स्वतंत्रता सग्रांम’ सैनानी महारानी वीरागंना अवंतीबाई लोधी की 187 वीं जयन्ती नगर मैनपुरी में धूमधाम के साथ मनाई गयी।

 

अवंती बाई उत्तर प्रदेशः मैनपुरी में धूमधाम से मनाई गई अवंतिवाई की जयंती
उत्तर प्रदेशः मैनपुरी में धूमधाम से मनाई गई अवंतिवाई की जयंती

 

आपको बता दें कि युवाओं द्वारा बाइक से रैली व शोभायात्रा निकाली गयीं। शोभायात्रा आलूमण्डी से प्रारम्भ होकर मुख्य बाजार होते हुये मैनपुरी रोड स्थित आरएसएमएल इंटर कॉलेज में जाकर एक विशाल जनसभा में परिवर्तित हो गयी। जहां सभा के बाद समापन हुआ, शोभायात्रा का शुभारम्भ पूर्व ब्लाक प्रमुख अभिलाख सिंह लोधी राजपूत ने फीता काटकर किया।

अभिलाख राजपूत ने कहा कि लोधी समाज को अवंतीबाई लोधी के पदचिन्हों पर चलना चाहिए

शोभा यात्रा के दौरान अभिलाख राजपूत ने कहा कि लोधी समाज को अवंतीबाई लोधी के पदचिन्हों पर चलते हुये देश व समाज के सम्मान व स्वाभीमान के लिये सदैव खड़ा रहना चाहिये। शोभायात्रा आलू मण्डी से प्रारम्भ होकर जामा मस्जिद, जैन मंदिर, पीपल मण्डी, थाना, घण्टाघर होते हुये मैनपुरी रोड स्थित आरएसएमएल इंटर कॉलेज पर संपन्न हुयी।

नगर में वीरांगना अवंतीबाई लोधी की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई

आपको बता दें कि नगर में वीरांगना अवंतीबाई लोधी की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई।शुभारंभ पूर्व ब्लॉक प्रमुख अभिलाख सह राजपूत ने किया था।कार्यक्रम की अध्यक्षता राजीव लोधी कर रहे थे।मैनपुरी रोड पर आरएसएमएल इंटर कॉलेज में शोभायात्रा का समापन हुआ।

साकिब अनवर

Related posts

उत्तर प्रदेश में किसान की गोली मारकर हत्या

bharatkhabar

UP News: लखनऊ में गोमती नदी में डूबे 4 लोग, मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ हादसा

Rahul

UP News: श्रीकृष्ण जन्मस्थान-शाही ईदगाह विवाद पर SC का बड़ा फैसला, सर्वे पर रोक लगाने से किया इंनकार

Rahul