राजस्थान

हनुमान जयंती पर भव्य झांकियों के साथ निकली शोभायात्रा

r हनुमान जयंती पर भव्य झांकियों के साथ निकली शोभायात्रा

भरतपुर। श्री हनुमान जयंती के मौके पर हर बार की तरह इस बार भी श्री चिंताहरण हनुमान सेवा समिति मोरी चार बाग द्वारा सोमवार को शहर के मुख्य भागों से हनुमान जी की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा का शुभांरभ कला मंदिर के सामने जिला व्यापार महासंघ के अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने झंडी दिखाकर किया।

r हनुमान जयंती पर भव्य झांकियों के साथ निकली शोभायात्रा

 

इस मौके पर लायंस क्लब के राजेन्द्र गोयल के अलावा हरीओम सिंघल, राकेश गुप्ता, अप्पन, कपिल चीमा, नरेश सिंघल आदि मौजूद रहे। सभी ने हनुमान जी की जय-जयकार करने के साथ ही तस्वीर की आरती उतारी बता दें कि हर साल की तरह इस बार भी पूजा व अनुष्ठान का आयोजन किया जाता है।

भव्य सजावट के साथ निकली शोभायात्रा

शोभायात्रा में विभिन्न झांकियों के साथ ही बैण्ड बाजे आदि शामिल किये गये। भव्य सजावट रोशनी के साथ शुरू हुई शोभायात्रा का जगह-जगह मुख्य बाजार में लोगों ने तोरण द्वार बनाकर पुष्पवर्षा से और हनुमान जी की आरती उतारकर किया। शोभायात्रा में चल रहे बैंड बाजे धार्मिक गानों को गुन गुनाते और हनुमान जी का गुणगान करते चल रहे थे जिनकी धुनों पर भक्त नाचते थिरकते चलकर हनुमान जी की जय-जयकार कर रहे थे।

 

 

Related posts

राजस्थान: संस्कृत के पेपर को देख चकराए छात्र, दो की बजाए चार पेज का आया पेपर

Breaking News

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि पार्टी बदलना संसदीय लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है, यह प्रवृत्ति रूकनी चाहिए

Shubham Gupta

असंतुलित होकर डिवाइडर पर चढ़ा ट्रक, केबिन में फंसा चालक, बाल-बाल बची जान

Hemant Jaiman