featured यूपी

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार के 100 दिनों का दिया हिसाब

yogi उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार के 100 दिनों का दिया हिसाब

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी ने 100 दिनों के अन्तर्गत किये गए काम का हिसाब किताब दिया,योगी ने बताया कि गत वर्ष की अपेक्षा गेहूं क्रय केंद्र से अधिक खरीदने का काम किया गया है। किसानों का कर्ज माफ कर 36000 करोड़ रुपये में 86 लाख किसानों को लाभान्वित किया गया है। गन्ना किसानों को 22 हजार 417 करोड़ का भुगतान किया गया, सड़को को गड्डा मुक्त करने के लिए प्रभावी कार्रवाई की गयी। बिजली की आपूर्ती के लिए सरकार ने काफी काम किया है।धर्मिक स्थलों में 24 घंटे बिजली देने का इंतजाम किया।कन्या भ्रुण हत्या को रोकने के लिए मुखबिर योजना की शुरूआत की गयी।

yogi उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार के 100 दिनों का दिया हिसाब

उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कार्य किए गए,जेवर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की स्वीकृति दी गई है। गाजियाबाद में मानसरोवर भवन निर्माण की स्वीकृति भी दी गई है। एन्टी भू माफिया का गठन किया गया है। एंटीरोमियो का गठन भी किया। स्मार्ट सिटी के तहत लखनऊ सहित कई शहरों को शामिल किया गया है। 166 मॉडर्न स्कूल स्थापित किये जाऐंगे। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निर्माण किया गया है। पूर्ववर्ती सरकारों के भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा है उसे समाप्त किया गया।

चुनाव प्रचार के दौरान किये गए वादों को पूरा किया गया है,पहले यूपी प्रगति के पथ पर काफी पिछड़ गया था,साथ ही योगी सरकार ने प्रदेश में बंद पड़ी पांच चीनी मिलों को फिर चलाने की घोषणा भी की है। खास बात यह है की आज ही के दिन दोपहर मुख्यमंत्री एक बैठक करेंगे। उसके बाद एक बजे मुख्यमंत्री की उपस्थिति में केंद्र सरकार, यूपी सरकार और एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) के बीच मुख्य जिला सड़क विकास परियोजना के कर्ज को लेकर एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर भी किए जाएंगे।

Related posts

फतेहपुर में खतरे के निशान से ऊपर उफना रही गंगा नदी, अलर्ट जारी

Shailendra Singh

सीएम योगी के दिल्ली दौरे के बाद विधानसभा के पास बढ़ाई गई सुरक्षा

Shailendra Singh

एसजीपीजीआई के आरडीए ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र,आयुष अस्पतालों को एल 1, एल 2 में बदलने का दिया सुझाव

sushil kumar