Breaking News featured लाइफस्टाइल

बालों की अच्छी सेहत के लिए करें नारियल के तेल का इस्तेमाल, ये हैं फायदे

WhatsApp Image 2021 01 30 at 2.29.11 PM बालों की अच्छी सेहत के लिए करें नारियल के तेल का इस्तेमाल, ये हैं फायदे

Hair Oil: जब बात बालों की सेहत की हो तो नारियल का जिक्र होना लाजमी है। बालों की सेहत के लिए नारियल के तेल से बढ़कर कुछ और नहीं हे। इससे न केवल बाल काले होते है बल्कि जड़ से मजबूत भी होते हैं। नारियल के तेल में ऐसे कई प्राकृतिक तत्व होते हैं जो बालों का बखूबी ख्याल रखते हैं। बालों में नारियल तेल की मालिश के कई ऐसे लाभ हैं, जिनसे हम अंजान हैं, तो आज हम डर्मेटोलॉजिस्ट और हेयर व वेलनेस एक्सपर्ट अपर्णा संथानम के सुझाए गए कुछ ऐसे ही फायदों की बात करेंगे, जो नारियल के तेल को सर्वोत्तम बनाता है।

 

रिसर्चगेट के एक शोध में इस बात का खुलासा हुआ है कि नारियल तेल के मालिश से ये रिसकर बालों की तह तक पहुंच जाते हैं और सुरक्षा की एक परत बना लेते हैं, जो बालों में नमीं को बरकरार रखता है. इसमें एसपीएफ सहित कई एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुण होते हैं, जो बालों को धूप से होने वाले नुकसान से बचाते हैं और साथ में कई तरह के केमिकल से भी बालों की रक्षा करते हैं. नारियल तेल बालों की सुरक्षा के लिए सबसे अच्छा है. धूप और गर्म वातावरण में रहने के चलते बालों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. धूप से बालों में पर्याप्त नमी की भी कमी होने लगती है, बाल रूखे हो जाते हैं. हालांकि नारियल के तेल से इनसे बचा जा सकता है.

 

नारियल तेल नैचुरल है, यह किफायती है, आसानी से मिल जाते हैं और बालों की कई समस्याओं के समाधान में कारगर है. ऐसे में अनावश्यक महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स के स्थान पर इनका इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे न केवल हमारे बालों को फायदा पहुंचेगा बल्कि पैसे की भी बचत होगी और पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा.

Related posts

साइंटिफिक तौर ने समझाया OMICRON VARIANT क्यों है ज़्यादा ख़तरनाक़…

Rahul

जिसे आप मानवीय ढांचे के रूप में देखते हैं वह एक खास सॉफ्टवेयर है

Trinath Mishra

कश्मीर में लगा प्रतिबंध तो घाटी में विरोध तेज, हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका

bharatkhabar