Breaking News featured देश

किसान आंदोलन: गाजीपुर, सिंघु-टिकरी बॉर्डर पर 31 जनवरी तक फोन और इंटरनेट सेवा बंद

WhatsApp Image 2021 01 30 at 2.41.29 PM 1 किसान आंदोलन: गाजीपुर, सिंघु-टिकरी बॉर्डर पर 31 जनवरी तक फोन और इंटरनेट सेवा बंद

नई दिल्ली। दिल्ली के चारों ओर किसानों का आंदोलन पिछले 70 दिन से जारी है। वहीं राकेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ गाजिपुर बाॅर्डर पर डटे हुए हैं। दूसरी तरफ मुजफ्फरनगर में हुई महापंचयत में दिल्ली कूच करने का ऐलान किया गया है। सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार को एक बार फिर से हिंसा देखने को मिली। यहां धरनास्थल खाली कराने आए स्थानीय लोगों और किसानों के बीच पथराव हुआ। वहीं दूसरी और आज 26 जनवरी की हिंसा पर दुख प्रकट करते हुए किसान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उपवास रखेंगे। इसी बीच गाजीपुर, सिंघु और टिकरी बॉर्डर व आस-पास के इलाकों में 31 जनवरी यानी कल तक के लिए सभी टेलीकॉम सर्विसेज पर रोक लगा दी गई है।

 

आपको बतादें कि  गाजीपुर, सिंघु और टिकरी बॉर्डर व आस-पास के इलाकों में 31 जनवरी यानी कल तक के लिए सभी टेलीकॉम सर्विसेज पर रोक लगा दी गई है। यानी कल तक इन इलाकों में फोन, इंटरनेट की सेवा नहीं मिल सकेगी। प्रशासन ने यह फैसला किसान के प्रदर्शन की स्थिति सामान्य बनाए रखने के लिए किया है। इससे पहले टिकरी और सिंघु बार्डर पर केवल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई गई थी।

WhatsApp Image 2021 01 30 at 2.41.29 PM किसान आंदोलन: गाजीपुर, सिंघु-टिकरी बॉर्डर पर 31 जनवरी तक फोन और इंटरनेट सेवा बंद
photo ANI

दिल्ली से सटे गाजीपुर बॉर्डर और गाजियाबाद को आने वाली एनएच-24 की सड़कें बंद कर दी गई हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। इसस पहले किसान के प्रदर्शन के मद्देनजर गाजीपुर बॉर्डर के आसपास के इलाकों में इंटरनेट सेवाएं रोक दी गई थीं। किसानों के प्रतिनिधि अनशन पर है। दिल्ली से सटी सीमाओं पर किसान भारी संख्या में मौजूद हैं। किसानों के प्रदर्शन के दौरान किसी अनहोनी को टालने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं।

Related posts

बिहार: मांझी के बाद अब सहनी के बदले सुर, NDA की बढ़ सकती हैं मुश्किलें !

pratiyush chaubey

गंदगी के लिए होना चाहिए नफरत का माहौल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

bharatkhabar

MP News: कांग्रेस नेता राजा पटेरिया गिरफ्तार, पीएम मोदी की हत्या की बात वाले बयान पर की कार्रवाई

Rahul