Breaking News featured यूपी

उत्तर प्रदेश पीसीएस-2019 का अंतिम चयन परिणाम जारी

उत्तर प्रदेश पीसीएस-2019 का अंतिम चयन परिणाम जारी

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) 2019 का अंतिम रिजल्‍ट घोषित कर दिया है। बुधवार को जारी किए गए परिणामों के अुनसार, पीसीएस के 453 रिक्‍त पदों में से 434 पदों पर अभ्‍यर्थी चयनित हुए हैं। बाकी के 19 पद योग्‍य अभ्‍यर्थी न मिलने के कारण खाली रह गए हैं।

यह भी पढ़ें: Good News: बरेली से दिल्ली के लिए आठ मार्च से शुरू होगी उड़ान

पीसीएस-2019 का अंतिम रिजल्‍ट यूपीपीएससी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। गौरतलब है कि यूपीपीएससी ने PCS-2019 के तहत 453 पद की भर्ती निकाली थी। इसमें 388 पद के लिए 28 जनवरी से चार फरवरी तक साक्षात्कार लिया गया था। साक्षात्कार के लिए 811 अभ्यर्थी पास हुए थे, जबकि 7 दिन हुए इंटरव्‍यू में केवल 808 अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे। इंटरव्‍यू खत्म होते ही आयोग में अंतिम रिजल्‍ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। इसके बाद 10 दिन के भीतर रिजल्‍ट तैयार कर लिया गया और जरूरी कागजी कार्रवाई पूरा होते ही अंतिम रिजल्‍ट जारी कर दिया गया।

PCS2020 का अंतिम रिजल्‍ट जल्‍द होगा जारी

यूपीपीएससी PCS-2020 की मुख्‍य परीक्षा का रिजल्‍ट भी फरवरी महीने के अंत तक जारी कर सकता है। इसके लिए परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन जारी है। गौरतलब है कि पीसीएस-2020 मेंस परीक्षा 21 से 25 जनवरी तक प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद के 11 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस भर्ती में 487 पद के सापेक्ष 5139 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। परीक्षार्थियों की संख्या कम होने के कारण मूल्यांकन अंतिम दौर में है। ऐसे में उम्‍मीद है कि कुछ ही दिनों में मूल्यांकन पूरा होने पर पीसीएस-2020 मेंस परीक्षा का रिजल्‍ट भी जारी कर दिया जाएगा।

Related posts

उत्तर प्रदेश में देर रात आईएएस और पीसीएस अफसरों के हुए तबादले

Aditya Mishra

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की कला और मनोरंजन जगत के दिग्गज बॉलीवुड सितारों से मुलाकात

Rani Naqvi

दिल्ली के दिल कहे जाने वाली जगह पर आयोजित हुई पहली ह्यूमन लाइब्रेरी

Srishti vishwakarma