featured मनोरंजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की कला और मनोरंजन जगत के दिग्गज बॉलीवुड सितारों से मुलाकात

pm actor 102019121959 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की कला और मनोरंजन जगत के दिग्गज बॉलीवुड सितारों से मुलाकात

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कला और मनोरंजन जगत के दिग्गजों से मुलाकात की। इस कार्यक्रम का आयोजन लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास पर हुआ। इस मौके पर बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, आमिर खान, सोनम कपूर, कंगना रनौत, जैकलीन फर्नांडीज, इम्तियाज अली, एकता कपूर, अनुराग बसु सहित कई एक्टर और प्रोड्यूसर मौजूद रहे।

बता दें कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि गांधी सादगी के पर्याय हैं. उनके विचार दूर-दूर तक गूंजते हैं। उन्होंने कहा कि रचनात्मकता की शक्ति अपार है और हमारे देश के लिए रचनात्मकता की इस भावना का दोहन करना आवश्यक है। जब महात्मा गांधी के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने की बात आई तो फिल्म और टेलीविजन की दुनिया के कई लोगों ने शानदार काम किया। इस दौरान पीएम मोदी ने इन हस्तियों से दांडी में बने संग्राहलय और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की यात्रा पर जाने की अपील की।

वहीं फिल्म स्टार आमिर खान ने कहा, ‘बापू के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने की सोच रखने पर मैं पीएम मोदी की सराहना करना चाहता हूं। रचनात्मक लोगों के रूप में बहुत कुछ है, जो हम कर सकते हैं। मैं पीएम को आश्वस्त करता हूं कि हम इस पर ज्यादा फोकस करेंगे।’ किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान ने कहा, ‘एक मंच पर सभी को इकट्ठा करने के लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद करता हूं। मुझे लगता है कि हमें भारत और दुनिया को दोबारा गांधीजी से परिचित कराना होगा। वहीं, आनंद एल राय ने कहा कि पीएम मोदी ने गांधी जी के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने में हमें शामिल करके इसके प्रति जिम्मेदारी की भावना को भी जोड़ा है।

Related posts

21 तोपों की सलामी मिली 14वें राष्ट्रपति को, राष्ट्रपति ने कहीं ये बातें

Srishti vishwakarma

सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी, इस शख्स ने बताई वजह

Vijay Shrer

राजस्थान के बूंदी जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच दलित दूल्हे की बरात, पुलिसकर्मी और डीएसपी  रहे मौजूद

Rani Naqvi