featured यूपी

Good News: बरेली से दिल्ली के लिए आठ मार्च से शुरू होगी उड़ान

Good News: बरेली से दिल्ली के लिए आठ मार्च से शुरू होगी उड़ान

लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने प्रदेशवासियों को एक और सौगात दी है। अगले माह की आठ तारीख यानी आठ मार्च से दिल्‍ली से बरेली हवाई सेवा से कनेक्‍ट हो जाएगा। यानी बरेली से दिल्‍ली और दिल्‍ली से बरेली की यात्रा आप हवाई सफर से कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें:  आतंकी बदरुद्दीन और फिरोज़ खान 7 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर भेजे गए      

यूपी नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्‍ता ‘नंदी’ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश का 8वां सबसे बड़ा महानगर बरेली मार्च महीने में हवाई सेवाओं से जुड़ जाएगा। बरेली से दिल्ली और दिल्ली से बरेली के लिए आठ मार्च से हवाई सेवाएं शुरू हो जाएंगी।

 

WhatsApp Image 2021 02 17 at 7.04.27 PM Good News: बरेली से दिल्ली के लिए आठ मार्च से शुरू होगी उड़ान

चार दिन मिलेंगी फ्लाइट  

उड्डयन मंत्री नंद गोपाल ने बताया कि बरेली से दिल्‍ली और दिल्‍ली से बरेली के लिए फ्लाइट्स सप्‍ताह में चार दिन बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को उपलब्‍ध रहेंगी। इसे लेकर एलायंस एयर (एयर इंडिया) ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है और फ्लाइट का शिड्यूल भी जारी कर दिया है।

2019 में हो चुका है बरेली एयरपोर्ट का उद्घाटन

उन्‍होंने बताया कि करीब एक साल पहले ही केंद्र सरकार की उड़ान योजना के अंतर्गत बरेली एयरपोर्ट का निर्माण कराया गया, जिसका उद्घाटन वर्ष 2019 में किया जा चुका है। मंत्री नंदी ने बताया कि अभी एलायंस एयर के जरिए बरेली एयरपोर्ट से हवाई सेवा की शुरुआत की जा रही है। जल्द ही अन्य शहरों से भी हवाई सेवा शुरू की जाएगी। वहीं, एयरपोर्ट डायरेक्‍टर राजीव कुलश्रेष्‍ठ ने बताया कि आठ मार्च को वीआईपी फ्लाइट पैसेंजर्स को लेकर दिल्‍ली से बरेली पहुंचेगी।

Related posts

Cannes 2018: ब्लैक ड्रेस में दीपिका ने फिल्म फेस्टीवल में बिखेरे जलवे, देखिए तस्वीरें

rituraj

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री से की मुलाकात

shipra saxena

MP: कोरोना काल में सिनेमाघरों का बुरा हाल, अब तक 20 हजार करोड़ का नुकसान

Saurabh