featured देश बिहार राज्य

उपेंद्र कुशवाहा और तेजस्वी यादव की हुई मुलाकात, एनडीए में ही रहेंगे कुशवाहा

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में सभी राजनीतिक दल कमर कस चुके हैं। सभी अपने अपने दाव आजमा रहे हैं। वहीं दिल्ली में नीतीश कुमार और अमित शाह की मुलकात ने सियासी पारा चढ़ा दिया तो उधर बिहार के अरवल से भी बड़ी सियासी तस्वीर सामने आई. शुक्रवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की.

तेजस्वी यादव और उपेंद्र कुशवाहा
तेजस्वी यादव और उपेंद्र कुशवाहा

अरवल के सर्किट गेस्ट हाउस में हुई मुलाकात 

इन दोनों नेताओं की मुलाकात अरवल के सर्किट गेस्ट हाउस में हुई. तेजस्वी यादव और उपेंद्र कुशवाहा की इस मुलाकात ऐसे वक्त में हुई जब अमित शाह ने कहा कि बिहार में बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी और आरएलएसपी मिलकर 2019 का चुनाव लड़ेगी.

मिलकर 2019 का चुनाव लड़ेंगे

तेजस्वी यादव से हुई इस मुलाकात को कुशवाहा ने एक संयोग से हुई मुलाकात बताया. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने एनडीए में ही रहने की बात कही. आपको बता दें कि शुक्रवाह को अमित शाह ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा एनडीए में ही रहेंगे. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि रामविलास पासवान भी साथ में रहेंगे और मिलकर 2019 का चुनाव लड़ेंगे.

लोकसभा चुनावः बिहार की सीटों पर JDU और BJP होगी बराबर की हिस्सेदारी, फार्मूला हुआ तय

वहीं रामविलास पासवान की पार्टी ने जेडीयू और बीजेपी के सीट बंटवारे के फॉर्मूले का स्वागत किया है. एलजेपी नेता और लोकसभा सांसद चिराग पासवान ने कहा कि हम इस फॉर्मूले का स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि ये बात सही है कि हमारी पार्टी सात सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है लेकिन जब गठबंधन की बात होती है तो कुछ समझौते करने पड़ते हैं.

गौरतलब है कि आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने नीतीश कुमार के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस बात की घोषणा की कि बिहार में जेडीयू और बीजेपी बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि सीटों की संख्या का एलान एक से दो दिनों में कर दिया जाएगा.

Related posts

श्रीनगर: घाटी में आतंकियों के मारे जाने के बाद हालात तनावपूर्ण, आज भी स्कूल, कॉलेज रहेंगे बंद

rituraj

नियमों को तो पर रख, गिलानी के पोते को दी गई सरकारी नौकरी!

Rahul srivastava

आतंकी बुरहान के भाई की मौत पर मुआवजा देगी महबूबा सरकार

Rahul srivastava