featured देश बिहार राज्य

लोकसभा चुनावःबिहार की सीटों पर JDU और BJP होगी बराबर की हिस्सेदारी, फार्मूला हुआ तय

आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर अमित शाह और नीतीश के बीच सीटों पर एक सहमति हो गई है। बता दें कि लबे समय से चल रही बिहार में बीजेपी और जेडीयू के बीच सीटों की खींचतान शुक्रवार आखिरकार खत्म हो गई है। बीजेपी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दिल्ली में हुई बैठक के बाद सीट बंटवारे को लेकर निर्णय हुआ है।

 

लोकसभा चुनावः बिहार की सीटों पर JDU और BJP  होगी बराबर की हिस्सेदारी, फार्मूला हुआ तय
लोकसभा चुनावः बिहार की सीटों पर JDU और BJP होगी बराबर की हिस्सेदारी, फार्मूला हुआ तय

इसे भी पढ़ेःभाजपा के बैनर तले लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं धोनी-गंभीर

इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि जेडीयू और बीजेपी समान सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि दूसरे साथियों को भी सम्मानजनक सीटें मिलेंगी ।शाह ने कहा कि दोनों पार्टियां कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगी उसकी घोषणा कुछ दिनों में की जाएगी। अमित शाह ने कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव पीएम मोदी की अध्यक्षता में लड़ा जाएगा। एनडीए पहले से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगा।

शाह ने उपेंद्र कुशवाह के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि वह हमारे साथ है और एनडीए के सभी साथियों को सम्मानजनक सीटें दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि राम विलास पासवान और उपेंद्र कुशवाह हमारे साथ हैं। नए साथी के आने पर सभी की सीटों को घटाया गया है। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में सीट बंटवारे के फॉर्मूला पर बात हो गई है।

 2014 में बीजेपी ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की थी

गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनावों में बिहार के 40 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की थी। नीतीश कुमार के साथ उनकी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और जेडीयू के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन उर्फ ललन भी थे। मिली जानकारी के अनुसार यह सीएम की राजनीतिक यात्रा है। उनके पहुंचते ही दिल्ली में मौजूद जदयू के कई नेता उनसे मिलने पहुंचे।

आपको बता दें कि 2019 के चुनाव को लेकर एनडीए के दलों के बीच बिहार की सीटों पर बंटवारे को मशविरा का दौर चल रहा है। ऐसे में नीतीश कुमार और अमित शाह की बैठक को महत्वपूरण माना जा रहा है। इससे पहले जेडीयू के सांसद ने आरसीपी सिंह ने कहा था कि सीटों को लेकर एनडीए का फैसला हो चुका है।जल्दी ही इसका ऐलान बड़े नेता करेंगे।

 इसे भी पढ़ेः15 सीटों पर हुए उपचुनाव में कहां किसको मिली जीत, देखिए नतीजे

महेश कुमार यादव

Related posts

छुट्टी के लिए बच्चों की चढ़ रही है बलि……क्या है वजह????

Vijay Shrer

अक्टूबर से दिल्ली में दौड़ेगी ड्राइवरलैस मेट्रो

Pradeep sharma

भारत vs श्रीलंका टेस्ट: भारत का स्कोर 357/6, पहले दिन का खेल खत्म

Saurabh