featured यूपी

यूपी में जारी है भीषण गर्मी का सितम, मौसम विभाग ने बताया कब से होगी बारिश

यूपी में जारी है भीषण गर्मी का सितम, मौसम विभाग ने बताया कब से होगी बारिश

यूपी में गर्मी का कहर जारी है। भीषण गर्मी और उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। ऐसे में मानसून भी सुस्त पड़ा हुआ है। लोगों को उम्मीद है कि बारिश ही इस भीषण गर्मी से निजात दिला सकती है। लेकिन बारिश की अभी कोई उम्मीद नहीं दिख रही है।

यूपी में जारी है गर्मी का सितम

सबसे ज्यादा गर्मी का सितम आगरा में देखने को मिल रहा है। मंगलवार को यहां अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियमस रिकॉर्ड किया गया। तापमान के हिसाब से सबसे ज्यादा गर्मी झांसी में देखने को मिली। इसके बाद आगरा, बांदा में गर्मी का भीषण रूप देखने को मिला। मौसम विभाग ने आगरा में आठ जुलाई को बारिश की संभावना जताई थी पर यह उम्मीद भी धुधंली हो चली है। अब मौसम विभाग कह रहा है कि आठ के बजाय नौ जुलाई को बारिश की संभावना है।

उत्तर प्रदेश में गर्मी से 10 जिले बेहाल
  • नंबर एक पर झांसी तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस
  • नंबर दो है बांदा और आगरा तामपमान 41.8 सेल्सियस
  • नंबर तीन पर कानपुर जिला जहां 40.4 सेल्सियस
  • नंबर चार पर अलीगढ़ 40.0 सेल्सियस रहा
  • नंबर पांच प्रयागराज जहां तापमान 39.7 सेल्सियस रहा
  • नंबर छह पर बिजनौर और हमीरपुर जहां तापमान 39.2 सेल्सियस
  • नंबर सात पर यूपी की राजधानी लखनऊ जहां तापमान 39.1 सेल्सियस
  • नंबर आठ पर मैनपुरी यहां तापमान 38.9 सेल्सियस रहा
  • नंबर नौ पर वाराणसी और बरेली, जहां तापमान 38.6 सेल्सियस
  • नंबर 10 पर हरदोई जिला में गर्मी हुई जहां तापमान 38.5 सेल्सियस रहा

Related posts

जम्मू कश्मीर: नए साल पर माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़, 12 श्रद्धालुओं की मौत, कई लोग घायल

Rahul

Tamil Nadu Manjuvirattu Competition: तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में मंजुविरट्टू प्रतियोगिता में हादसा, नाबालिग समेत 2 लोगों की मौत

Rahul

उत्तराखंड: कोरोना के खिलाफ जंग, संत समाज ने दिया 50 लाख का चेक

Saurabh