featured यूपी

यूपी जिला पंचायत चुनाव में नया मोड़: सुबह BJP में शामिल RLD नेता की चंद घंटे में वापसी, बनीं प्रत्याशी

यूपी जिला पंचायत चुनाव में नया मोड़: सुबह BJP में शामिल RLD नेता की चंद घंटे में वापसी, बनीं प्रत्याशी

बागपत: उत्‍तर प्रदेश के जिला पंचायत चुनाव में शनिवार को एक नया मोड़ देखने को मिला। मामला बागपत जिले का है, जहां शनिवार को राष्‍ट्रीय लोकदल (RLD) की नेता ममता किशोर अपने पति के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के नामांकन से कुछ घंटे पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं।

बीजेपी में शामिल होकर वापस लौटीं ममता

हालांकि, बीजेपी ज्वाइन करने के बाद पता नहीं क्या हुआ कि कुछ घंटे में वह फिर से अपने पुराने दल आरएलडी में वापस लौट आईं। इसके बाद पार्टी ने उन्‍हें अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया।

बता दें कि बागपत जिला पंचायत अध्यक्ष का पद महिला के लिए आरक्षित है। ऐसे में समाजवादी पार्टी और रालोद ने ममता किशोर को साझा उम्मीदवार बनाया था, लेकिन आज सुबह वह भाजपा में शामिल हो गईं। इसके कुछ ही घंटों के अंदर वह वापस आरएलडी में आ गईं।

निर्विरोध चुनी जा सकती हैं ममता किशोर

ऐसे में संभव है कि ममता सपा और रालोद गठबंधन के तौर पर निर्विरोध निर्वाचित हो जाएं। अगर ऐसा हुआ तो भाजपा को बड़ा झटका लग सकता है। सुबह तक बीजेपी को लगा था कि उसका प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित होगा, लेकिन अब वही प्रत्याशी पाला बदलकर वापस अपने दल में लौट गया है।

Related posts

सरकारी एंटीजन किट की कालाबाजारी में 4 अभियुक्त गिरफ्तार, 23 लाख की किट बरामद

Shailendra Singh

हंगामे के साथ शुरू सदन, मल्लिकार्जुन खड़गे ने उठाया गौरक्षा का मु्द्दा

Pradeep sharma

UP News: मेरठ की साबुन फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 4 लोगों की मौत, 1 घायल

Rahul