Breaking News featured यूपी

UP: आगरा के डिग्री काॅलेज पर छापा, गर्ल्‍स टॉयलेट में मिला दवाओं का जखीरा

WhatsApp Image 2021 01 22 at 2.40.30 PM UP: आगरा के डिग्री काॅलेज पर छापा, गर्ल्‍स टॉयलेट में मिला दवाओं का जखीरा

आगरा। मोहब्बत की निशानी ताजनगरी में अवैध दवाओं की कालाबाजारी की खबर सामने आई है। ताजनगरी अवैध दवाओं की बड़ी मंडी बन चुकी है। गुरुवार दोपहर शहर के एक डिग्री काॅलेज में औषधि विभाग और पुलिस ने छापा मारा तो टीम चौंक गई। गर्ल्‍स टॉयलेट में दवाओं का बड़ा जखीरा मिला है। कालेज मैनेजमेंट इस के बारे में अभी तक कोई कागज प्रस्‍तुत नहीं कर पाया है आपको बातादें कि बीते दिनों पंजाब पुलिस के छापे के दौरान यहां दवाओं की तस्‍करी का मामला सामने आया था।

 

औषधि विभाग की टीम ने पुलिस के साथ गुरुवार दोपहर को ईएसएस डिग्री कॉलेज खासपुरा न्यू आगरा में छापा मारा। टीम ने स्कूल में गर्ल्‍स टायलेट, काॅमन रूम और लैब से दवाओं के कार्टन जब्त किए हैं। यहां से जब्त की गईं अधिकांश दवाएं डायलिसिस में इस्तेमाल होने वाली हैं, टीम जांच कर रही है।

 

औषधि निरीक्षक नरेश मोहन दीपक ने बताया कि ईएसएस कॉलेज में छापा मारा गया, स्कूल में गर्ल्‍स टायलेट में दवाओं के कार्टन रखे हुए थे। इसके बाद स्कूल के कमरे खुलवाए गए, कामन रूम में बडी मात्रा में दवाओं के कार्टन मिले। केमिस्ट्री की लैब में भी दवाओं के कार्टन रखे हुए थे। कार्टन को जब्त कर पूछताछ की जा रही है। कालेज के कर्मचारियों से दवाएं किसकी हैं और क्यों रखी गईं, इसकी जानकारी ली जा रही है। यहां से मिली अधिकांश दवाएं डायलिसिस में इस्तेमाल होती हैं।

Related posts

फतेहपुर जिले में भी धूमधाम से मनाई जा रही है गांधी जयंती

Breaking News

प्रणब मुखर्जी के आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर बेटी शर्मिष्ठा ने दिया ये बयान

Rani Naqvi

अगर पीएम न करे एक्सप्रेस वे का उद्घाटन तो जनता के लिए 1 जून से खोला जाए:एससी

lucknow bureua