featured यूपी

प्रधानमंत्री की बड़ी जनसभा में मिलेगी 2095.67 करोड़ की सौगात, कई करोंड़ों की परियोजनाएं जनता को करेंगे समर्पित

modi and yogi प्रधानमंत्री की बड़ी जनसभा में मिलेगी 2095.67 करोड़ की सौगात, कई करोंड़ों की परियोजनाएं जनता को करेंगे समर्पित

श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री दिसंबर में ही दस दिनों में दूसरी बार वाराणसी आएंगे।

यह भी पढ़े

 

मिला गया डायनासोर का ‘बच्चा’, चीन में 7 करोड़ साल पुराने अंडे में मौजूद ‘धरती का राजा’

मोदी इस बार पूर्वांचल के लोगो के लिए रोजगार की बड़ी सौगात के साथ अन्य कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। वह 2095.67 करोड़ की सौगात देंगे जिसमे 870.16 करोड़ की लागत से निर्मित 22 परियोजनाएं जनता को समर्पित करेंगे, साथ ही 1225.51 करोड़ की पांच परियोजनाओं शिलान्यास करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिंडरा तहसील के करखियांव में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में लाखों लोगों आने की संभावना है। बुधवार तक कार्यक्रम स्थल पर लाखों कुर्सियां लगाई जा चुकी है। जो वाराणसी समेत आस -पास के जिलों के लोगो के लिए होगी।

पीएम यही से उत्तर प्रदेश के 20 लाख परिवारों को ऑनलाइन घरौनी भी जारी करेंगे। इसमें करीब 35 हजार परिवार वाराणसी के शामिल होंगे। पीएम कुछ लाभार्थियों को मंच पर अपने हाथों से घरौनी देंगे वही बाकी को डिजिटल घरौनी जारी करेंगे।

प्रधानमंत्री रोजगार के क्षेत्र में बड़ी सौगात के रूप में 475 करोड़ की बनास काशी संकुल परियोजना की नींव रखेंगे। साथ ही एक लाख 70 हजार दुग्ध उत्पादकों को 35.2 करोड़ रुपये बोनस का डिजिटल ट्रांसफर करेंगे।

इसके अलावा शहर में 720 स्थल पर उन्नत सर्विलांस कैमरा,बेनियाबाग पार्क में भूमिगत पार्किंग व पार्क का विकास कार्य, गुरु रविदास की जन्म स्थली सीरगोवर्धन के पर्यटन विकास फेज-1 के तहत सामुदायिक हाल व शौचालय के निर्माण का लोकार्पण करेंगे।

रामनगर में बायोगैस प्लांट का शिलान्यास भी करेंगे जो करीब सौ मीट्रिक टन कचरे से चार हजार क्यूबिक मीटर बायोगैस बनाएगा। जिससे बनी बिजली का उपयोग पराग डेयरी करेगा। प्रधानमंत्री विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत भी कर सकते है।

Related posts

Farmer Protest: शंभू बॉर्डर पर तैनात 52 वर्षीय सब-इंस्पेक्टर का निधन, पुलिस महानिदेशक ने जताया दुख

Rahul

Karnatka: PFI और SDPI नेताओं के घर और दफ्तर पर कर्नाटक पुलिस ने मारा छापा

Rahul

खुलासा: हरियाणा सरकार ने एक गीता 38 हजार की खरीदी, चौटाला ने कसा तंज

Breaking News