December 7, 2023 2:15 am
featured देश

Karnatka: PFI और SDPI नेताओं के घर और दफ्तर पर कर्नाटक पुलिस ने मारा छापा

10505 22 9 2022 9 25 0 1 PSX 20220922 092121 Karnatka: PFI और SDPI नेताओं के घर और दफ्तर पर कर्नाटक पुलिस ने मारा छापा

Karnatka: पीएफआई और अन्य 8 संगठनों पर 5 साल का बैन लगाए जाने के बाद कर्नाटक पुलिस ने भी कार्रवाई तेज कर दी है। भाजपा शासित कर्नाटक में पुलिस अब पीएफआई के साथ एसडीपीआई के नेताओं के दफ्तर और आवास पर रेड मार रही है।

ये भी पढ़ें:-

10 जनपथ पर सोनिया गांधी और अशोक गहलोत की मीटिंग शुरू, दिग्विजय सिंह कल भरेंगे नामांकन

पुलिस की तरफ से नहीं आया आधिकारिक बयान 

मिली जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक पुलिस ने राज्य के कई हिस्सों में एकसाथ पीएफआई और एसडीपीआई नेताओं के घर और दफ्तर पर छापेमारी की है। इस कार्रवाई के बारे में अभी तक पुलिस की तरफ से आधिकारिक बयान नहीं आया है। इससे पहले मंगलवार को जिला पुलिस ने कलबुर्गी में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के सदस्यों के आवासों पर छापेमारी की थी।

पुलिस टीम ने मजार हुसैन सहित पीएफआई के सदस्यों को उनके इकबाल कॉलोनी स्थित आवास और इसामुद्दीन शेख को मिल्लत नगर इलाके से हिरासत में लिया था। हुसैन और इसामुद्दीन शेख दोनों को तहसीलदार के समक्ष पेश किया गयाऔर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

एसडीपीआई सचिव के आवास पर की छापेमारी

पुलिस ने एसडीपीआई सचिव अलीम इलाही के कमर कॉलोनी स्थित आवास पर भी छापेमारी की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। पुलिस ने अलीम इलाही समेत एसडीपीआई के दो कार्यकर्ताओं की तलाश तेज कर दी है।

Related posts

National Herald Case: डियर मोदी एंड अमित शाह, ये राहुल गांधी है, झुकेगा नहीं। आज ED समक्ष पेशी से पहले कांग्रेस का पोस्टर वार

Rahul

कोरोना की दूसरी लहर के बीच RPI ने सीएम योगी से की तीन मांगें

Shailendra Singh

करतारपुर कॉरिडोरः पाकिस्तान ने अपने ड्राफ्ट में भारत के सामने रखी ये शर्तें ..

mahesh yadav