Breaking News यूपी

UP Police SI भर्ती आवेदन की बढ़ गई डेट, क्या है नई तारीख

UP Police SI भर्ती आवेदन की बढ़ गई डेट, क्या है नई तारीख

लखनऊ: महामारी को देखते हुए UP Police SI भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। कई जगहों पर अभ्यर्थी इंटरनेट की सुविधा जैसी समस्या का सामना कर रहे थे। इसी को देखते हुए आवेदन करने की आखिरी तारीख को अब बढ़ा दिया गया है। इससे छात्रों को थोड़ी मोहलत मिलेगी।

15 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

फॉर्म भरने के लिए अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 जुलाई तक कर दिया गया है। बता दें कि कुल 1329 पदों पर SI,  ASI की भर्ती की जानी है। इसी के ऑनलाइन आवेदन के लिए पहले अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई थी, लेकिन अब इसे 15 दिन और बढ़ा दिया गया है। इससे अभ्यर्थियों को थोड़ी राहत मिलेगी। इन सभी पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का सहारा लिया जा सकता है। जहां से 15 जुलाई तक आसानी से फॉर्म भर सकते हैं।

लिखित परीक्षा के बाद होगा चयन

UP Police SI भर्ती लिखित परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाएगा। इसके लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 28 वर्ष निर्धारित की गई है। किसी भी विश्वविद्यालय से अगर अभ्यर्थी स्नातक पास है, तो वह आसानी से आवेदन कर सकता है। कंप्यूटर टाइपिंग के साथ-साथ ओ लेवल परीक्षा की अनिवार्यता भी रखी गई है। आवेदन शुल्क ₹400 निर्धारित किया गया है। लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक मानक परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन से सभी अभ्यर्थियों को गुजरना होगा। इसके बाद टाइपिंग टेस्ट होगा, फिर फाइनल मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा।

Related posts

Prayagraj : बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में किया छात्र का अपहरण, पुलिस ने ऐसे छुड़ाया

Aditya Mishra

पीएम मोदी हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन, पाक भी लेगा हिस्सा

shipra saxena

सड़क सुरक्षा पर होंडा की पेशकश, छोटा भीम संग किया प्रमोशन

Anuradha Singh