featured यूपी

सीएम योगी ने दिया वाल्मीकि रामायण पाठ कराने का आदेश, वाल्मीकि से जुड़े मंदिरों में होगा 24 घंटे पाठ

yogi adityanath 6998322 835x547 m सीएम योगी ने दिया वाल्मीकि रामायण पाठ कराने का आदेश, वाल्मीकि से जुड़े मंदिरों में होगा 24 घंटे पाठ

यूपी सरकार ने महर्षि वाल्मीकि से जुड़े मंदिरों और स्थलों पर 24 घंटे का वाल्मीकि रामायण पाठ कराने का दिया आदेश। बता दें कि वाल्मीकि जयंती के  मौके पर  मंदिरों में रामचरित मानस का पाठ  करने के आदेश दिये हैं। बता दें कि जिले में 23 मंदिरों में रामचरित मानस पाठ किया जायेगा।

महर्षि वाल्मीकि से जुड़े मंदिरों और स्थलों पर, 24 घंटे का  रामायण पाठ :

आपको बता दें कि ये पाठ  हनुमान मंदिर और राम मंदिरों पर किया जायेगा। और ये प्रदेश में सभी मंदिरों में होगा। इतना ही नहीं भगवान श्रीराम से जुड़े पौराणिक जगहों पर भी राम चरित मानस का पाठ होगा। बारह और चौबीस घंटे तक के लिये किया जायेगा।  बता दें कि रामायण का आयोजन जिलों के साथ-साथ तहसीलों और विकास खंडों में भी करने के आदेश दिये गये हैं।

लखनऊ के इन मंदिरों पर होगा पाठ :

इन मंदिरों पर होगा पाठ नया हनुमान मंदिर अलीगंज, पुराना हनुमान मंदिर अलीगंज, पंचमुखी हनुमान मंदिर अलीगंज, नीम करौरी मंदिर हनुमान सेतु, रैदास मंदिर बड़ा चांदगंज, सरनदास मंदिर निराला नगर, झंडे वाला पार्क मंदिर अमीनाबाद, रामलीला मंदिर ऐशबाग।

बालाजी हनुमान मंदिर तालकटोरा, वरदानी हनुमान जी मंदिर दुबग्गा, वाल्मीकि मंदिर परिवर्तन चौक, पंचमुखी हनुमान मंदिर विष्णुलोक कालोनी कृष्णानगर,रामजानकी मंदिर टिकैतराय, रामजानकी मंदिर वॉटर वक्र्स, लोकेश्वरनाथ मंदिर आनंद नगर आलमबाग, विश्वकर्मा मंदिर लालकुआं, महामंडलेश्वर मंदिर विशेश्वर नगर ।

आलमबाग, सहसावीर मंदिर कृष्णानगर, मुंडावीर बाबा मंदिर गीतापल्ली, इमलीया बाबा मंदिर अनौरा कला चिनहट, शिव मंदिर ग्राम कठवारा बीकेटी, चंद्रिका देवी धाम बीकेटी और ओमकारेश्वर मंदिर ग्राम कुम्हरावा।

 

Related posts

करवा चौथ और त्योहारी सीजन में बाजारों में फिर लौटी रौनक, लोगों की दिखी भारी भीड़

Rani Naqvi

गांधी जयंती पर अशोक गहलोत ने नम आंखों से याद किया बापू जी को

Trinath Mishra

उत्तराखंड में बनाये जायेंगे मधु ग्राम, राज्य सरकार व केंद्र सरकार देगी मदद

Samar Khan