featured यूपी

UP में सात सीनियर IPS अधिकारियों का तबादला, यहां देंखें लिस्ट

transfer UP में सात सीनियर IPS अधिकारियों का तबादला, यहां देंखें लिस्ट

 

साल 2022 के खत्म होने से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस महमके में बड़ा फेरबदल किया है। प्रदेश के सात सीनियर आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है।

यह भी पढ़े

 

भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस, सभी एयरपोर्ट पर हो रही रैपिड टेस्टिंग

मंगलवार को देर रात जारी हुए नोटिस में कानपुर और बरेली जोन के एडीजी की जिम्मेदारी पीसी मीणा और आलोक सिंह को दी गई है। आलोक सिंह नोएडा के पुलिस कमिश्नर रह चुके हैं। वहीं, प्रयागराज के एडीजी प्रेम प्रकाश को हटाकर डीजीपी मुख्यालय से अटैच किया गया है। प्रेम प्रकाश जल्द सेवानिवृत होने वाले हैं।

यहां देखें लिस्ट

list UP में सात सीनियर IPS अधिकारियों का तबादला, यहां देंखें लिस्ट

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कार्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) के पद पर तैनात आलोक सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन बनाया गया है, जबकि कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर को इसी पद पर प्रयागराज जोन भेजा गया है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कार्यालय में तैनात अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम चंद मीणा को को बरेली जोन का नया अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) बनाया गया है।

राज्य सरकार ने आईपीएस अधिकारी राजकुमार को लॉजिसटिक्स विभाग में एडीजी बनाया है। इससे पहले उनके पास बरेली जोन के एडीजी की जिम्मेदारी थी। वहीं, भानु भास्कर को प्रयागराज जोन के एडीजी की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले वो कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे।

वहीं, एक अन्य सीनियर आईपीएस अधिकारी ए सतीश गणेश जीआरपी का नया अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) बनाया गया है। इससे पहले पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कार्यालय में एडीजी के पद पर तैनात थे।

बता दें कि पिछले दिनों यूपी सरकार ने 23 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे। इनमें अधिकतर पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी शामिल थे। इससे पहले यानी 5 दिसंबर को 6 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था। इसमें दो आईजी और 4 एसपी स्तर के अधिकारी शामिल थे।

Related posts

सुशांत की मौत के बाद जिया खान की मां ने वीडियो शेयर कर कहा बॉलीवुड से दादागिरी खत्म होनी चाहिए

Rani Naqvi

Allahabad High Court Recruitment 2021: रिव्यु ऑफिसर के पदों की अंतिम तारीख कल, जल्दी करें अप्लाई

Rahul

राजनाथ सिंह की धमकी से पाक सेना को लगी मिर्ची, गोलाबारी तेज

Vijay Shrer