featured यूपी

बिजली विभाग के द्वारा तार काटे जाने पर लोगों में आक्रोश, एकजुट होकर किया विरोध

Screenshot 1203 बिजली विभाग के द्वारा तार काटे जाने पर लोगों में आक्रोश, एकजुट होकर किया विरोध

अमित गोस्वामी, संवाददाता

आन्यौर परिक्रमा मार्ग स्थित मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण से सम्बद्ध गोवर्धन धाम आवासीय कॉलोनी से बिजली विभाग द्वारा खंभों से लाइन के तार हटवाये जाने से लोगों में आक्रोश फैल गया।

यह भी पढ़े

Statue of Equality: PM मोदी करेंगे ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी’ का अनावरण, दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची प्रतिमा

कॉलोनी के एकजुट लोगों ने विरोध कर बिजली विभाग के अधिकारियों पर मनमानी करने का आरोप लगाया। विरोध करते हुए स्थानीय लोगों का कहना है कि इस संबंध में मंडलायुक्त आगरा को शिकायत भेजी जाएगी।

Screenshot 1202 बिजली विभाग के द्वारा तार काटे जाने पर लोगों में आक्रोश, एकजुट होकर किया विरोध

गौरतलब है कि कस्बा से सटी परिक्रमा मार्ग की गोवर्धन धाम कॉलोनी करीब दो दशक पुरानी है। इस कॉलोनी को मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण से सम्बद्ध कराकर निजी खर्चे से बिजली की लाइन डाली गई। इसके बाद लोगों ने नियमानुसार विद्युत कनेक्शन करवाकर लाइन चालू की। लोगों द्वारा विभागीय बिल भी नियमानुसार भरे जा रहे हैं।

Screenshot 1203 बिजली विभाग के द्वारा तार काटे जाने पर लोगों में आक्रोश, एकजुट होकर किया विरोध

स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना किसी सूचना के शुक्रवार की देररात्रि बिजली विभाग के एसडीओ के निर्देश पर कर्मचारियों ने तार काटने शुरू कर दिये। इसके बाद लोगों ने कर्मचारियों से तार काटने का कारण पूछा तो उत्तर नहीं दे पाये। कॉलोनी के रहने वाले उपेन्द्र सिंह ने बताया कि प्लाॅट संख्या के हिसाब से खंभे व लाइन लगाई गई है। विभागीय अधिकारी कुछ लोगों के दबाव में लाइन को खराब करना चाहते हैं। लेकिन इस संबंध में मंडलायुक्त आगरा को शिकायत भेजी जाएगी।

Screenshot 1204 बिजली विभाग के द्वारा तार काटे जाने पर लोगों में आक्रोश, एकजुट होकर किया विरोध

Related posts

सारा अली, रकुलप्रीत और श्रद्धा कपूर को नोटिस भेजेगी एनसीबी

Trinath Mishra

आरके नगर उपचुनाव: अन्नाद्रमुक को लगा झटका, दिनाकरन ने रिकोर्ड मतो से की जीत दर्ज

Breaking News

नशे को लेकर सारथी संस्था का जागरूकता अभियान

Rahul srivastava