featured यूपी

UP News: लखनऊ में मां की शिकायत के बाद पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकाला, 6 माह की बच्ची की हत्या की आशंका

crimescene UP News: लखनऊ में मां की शिकायत के बाद पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकाला, 6 माह की बच्ची की हत्या की आशंका

UP News: राजधानी लखनऊ के दुबग्गा कोतवाली के अंतर्गत एक पिता और सौतेली मां की हैवानियत का मामला सामने आया हैं जानकारी के मुताबिक दुबग्गा कोतवाली क्षेत्र के सैदपुर महेरी गांव में पिता और सौतेली मां ने 6 माह की मासूम दुधमुही बच्ची की हत्या करने के बाद कब्रिस्तान में दफना दिया।

ये भी पढ़ें :-

Karnataka: साउथ कन्नड़ में बीजेपी के युवा कार्यकर्ता की धारदार हथियार से की निर्मम हत्या, सीएम बोम्मई ने जताया दुख

मामला दुबग्गा कोतवाली क्षेत्र के सैदपुर महेरी का है, गांव निवासी संजय पुत्र सत्यदिन की शादी लोधौसी कोतवाली काकोरी निवासी प्रमिला के साथ हुई थी। पहली पत्नी से जन्मी 6 माह की मासूम बच्ची को मारकर पास के ही कब्रिस्तान में रात को ही दफना दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संजय पुत्र सत्यदिन की शादी प्रमिला से हुई थी। उसके बाद संजय ने करीब 1 महीने पहले मीना निवासी राजापुर हसनगंज उन्नाव से शादी की, जिसके कुछ दिन बाद संजय की पहली पत्नी प्रमिला ने पति से सारे संबंध खत्म करते हुए फैसला कर लिया था।

6 माह की बच्ची संजय व सौतेली मां मीना का मिला शव

इस फैसले के बाद प्रमिला की 6 माह की बच्ची संजय व सौतेली मां मीना का शव मिला। मासूम बच्ची के मिलने के करीब चार से पांच दिन बाद  बीते सोमवार की रात को मासूम बच्ची को पिता संजय व सौतेली मां मीना ने मासूम बच्ची को हत्या कर पास के ही कब्रिस्तान में दफना दिया।

मां प्रमिला ने दुबग्गा कोतवाली में शिकायत पत्र देकर की कानूनी कार्रवाई

बच्ची की मौत की जानकारी जब मां प्रमिला को मिली, जिसके बाद मां प्रमिला ने मामले में दुबग्गा कोतवाली में शिकायत पत्र देकर कानूनी कार्रवाई की हैं। मां प्रमिला के शिकायती पत्र को संज्ञान में लेकर दुबग्गा कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह ने मासूम के शव को कब्रिस्तान से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मां की तहरीर पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

वहीं, मामले में दुब्बगा कोतवाली प्रभारी अनिल प्रकाश सिंह का कहना हैं कि मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। फिलहाल अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं गई हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Related posts

कोविड के नए वेरिएंट की बढ़ती रफ्तार को देखते ही सीएम योगी ने बेहतर सुविधाओं के लिए परिवहन विभाग को दिए निर्देश

Neetu Rajbhar

सरकार ने माना, 1945 में हवाई हादसे में हो गई थी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत

Srishti vishwakarma

अनलॉक 2 में 1 जुलाई के क्या-क्या खुलेगा?, कल शाम 4 बजे पीएम मोदी का संबोधन..

Mamta Gautam