featured देश

आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सदन से निलंबित, नारेबाजी और पेपर फाड़कर फेंकने पर हुई कार्रवाई

आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सदन से निलंबित, नारेबाजी और पेपर फाड़कर फेंकने पर हुई कार्रवाई

आप के राज्यसभा से सांसद संजय सिंह को इस बचे हुए हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। मंगलवार को उनके ऊपर चेयर पर पेपर फेंकने का आरोप है,  इसके बाद यह कार्रवाई की गई है। राज्यसभा के उपसभापति ने हरिवंश ने इस बात की जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें :-

Karnataka: साउथ कन्नड़ में बीजेपी के युवा कार्यकर्ता की धारदार हथियार से की निर्मम हत्या, सीएम बोम्मई ने जताया दुख

उपसभापति हरिवंश ने घोषणा की कि आप के राज्यसभा सांसद ने कल चेयर पर पेपर फेंका था जिसके बाद उन्हें इस हफ़्ते के बचे हुए दिनों के लिए सदन से निलम्बित कर दिया है। उन्होंने ये भी कहा कि, कल संजय सिंह ने हमारे डिजिटल लाइव के दौरान बताया था कि उन्होंने कागज़ फेंका था।

3 FIRs against AAP's Sanjay Singh for comments against Yogi | India News –  India TV

संजय सिंह के खिलाफ नियम 256 लगाए जाने की घोषणा
हरिवंश ने सिंह के खिलाफ नियम 256 लगाए जाने की घोषणा की। यह नियम किसी सदस्य द्वारा अशोभनीय आचरण करने पर उन्हें सदन से निलंबित किए जाने से संबंधित है।

संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने इस संबंध में एक प्रस्ताव पेश किया जिसे सदन ने ध्वनिमत से स्वीकार कर लिया। इसके बाद उपसभापति ने सिंह को सदन से बाहर जाने का निर्देश दिया लेकिन आप सदस्य सिंह सदन से बाहर नहीं गए। इस पर उपसभापति ने 12:03 बजे कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी।

sanjay singh 2 आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सदन से निलंबित, नारेबाजी और पेपर फाड़कर फेंकने पर हुई कार्रवाई

राज्यसभा के 19 सदस्यों को एक हफ्ते के लिए किए निलंबित
बता दें, इसके अलावा राज्यसभा के 19 सदस्यों को एक हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया गया है। इनमें मौसम नूर, एल. यादव, वी. शिवादासन, अबीर रंजन बिस्वास, सुष्मिता देव, शांता छेत्री, मोहम्मद अब्दुल्लाह, एए रहीम, कनिमोझी, डॉ. शांतनु सेन, नदीम उल हक और डोला सेन शामिल हैं। इन सांसदों पर वेल में प्रवेश करके नारेबाजी करने के लिए निलंबित किया गया है।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई एवं बेरोजगारी के मु्द्दे पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष रूप से निशाना साधा और आरोप लगाया कि इन विषयों पर सवाल करने के कारण ‘राजा’ ने 57 सांसदों को गिरफ्तार और 23 सांसदों को निलंबित करवा दिया।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सिलेंडर 1053 रुपये का क्यों? दही-अनाज पर जीएसटी क्यों? सरसों का तेल 200 रुपये क्यों? महंगाई और बेरोज़गारी पर सवाल पूछने के अपराध में ‘राजा’ ने 57 सांसदों को गिरफ़्तार और 23 सांसदों को निलंबित किया।’’ राहुल गांधी ने दावा किया, ‘‘राजा को लोकतंत्र के मंदिर में सवाल से डर लगता है, पर तानाशाहों से लड़ना हमें बख़ूबी आता है।’’

Related posts

ब्रिटेन में लेबर पार्टी की महिला सांसद जो कॉक्स की हत्या

bharatkhabar

मीका सिंह ने बुक किया पूरा बिजनेस क्लास, लोगों ने ऐसे उडाया मजाक

mohini kushwaha

7 दिन 24 घंटे देशवासियों को मिलेगी बिजली, पीएम मोदी करेंगे योजना की शुरूआत

piyush shukla