featured दुनिया

ब्रिटेन में लेबर पार्टी की महिला सांसद जो कॉक्स की हत्या

Jo Cox 01 ब्रिटेन में लेबर पार्टी की महिला सांसद जो कॉक्स की हत्या

नई दिल्ली। ब्रिटेन में विपक्षी लेबर पार्टी की 41 वर्षीय महिला सांसद जो कॉक्स पर उत्तरी इंग्लैंड स्थित उनके संसदीय क्षेत्र में गोली और चाकू से हमला किया गया, जिससे उनकी मौत हो गई। जो कॉक्स पर चुनावी क्षेत्र में एक सभा के दौरान हमला हुआ। हमलावर ने उन्हें उनपर पहले चाकू से वार किया उसके बाद गोली मार दी।

Jo Cox 01

वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस ने 52 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है। उसके पास से बंदूक सहित कई हथियार जब्त किए गए हैं।

Jo Cox

जो कॉक्स पिछले साल ही सांसद चुनी गई थीं। उनके तीन और पांच साल के दो बच्चे हैं। ब्रिटेन के अखबार डेली मेल के मुताबिक सांसद बनने के बाद पिछले तीन महीने से जो कॉक्स को धमकियां मिल रही थी। काक्स देश में 23 जून को होने वाले जनमत संग्रह से पहले ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में बने रहने का समर्थन कर रही थीं।

Related posts

अपनी मांगों को लेकर एआईएमटीसी हड़ताल पर,देश भर में 95 लाख ट्रकों का रहेगा चक्का जाम

rituraj

राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राज्य की अंतिम मतदाता सूची जारी की, 7.9 लाख नामों को हटाए गए

rituraj

राजस्थान में 100 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे शैक्षणिक संस्थान, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

Rahul