featured यूपी

UP News: आईआईटी बीएचयू कैंपस में छात्रा से छेड़छाड़, गन प्वाइंट कपड़े उतराए, धरने पर बैठे सैकड़ों छात्र

F96nz7WaoAACQ5w UP News: आईआईटी बीएचयू कैंपस में छात्रा से छेड़छाड़, गन प्वाइंट कपड़े उतराए, धरने पर बैठे सैकड़ों छात्र

UP News: आईआईटी बीएचयू कैंपस में बीती रात दोस्तों के साथ घूम रही एक छात्रा से छेड़छाड़ की घटना हुई है। बीएचयू कैंपस में दोस्त के साथ घूम रही छात्रा के बदमाशों ने गन प्वाइंट कपड़े उतारे और वीडियो भी बनाया गया। इस मामले का वीडियो भी सामने आया है।

ये भी पढ़ें :-

UP Pollution: उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने लखनऊ में दो कंपनियों पर लगाया करोड़ों का जुर्माना, जानिए वजह

छात्रों ने डायरेक्टर के खिलाफ की नारेबाजी
बीएचयू कैंपस में हुई छेड़छाड़ का मामला गरमाता जा रहा है। आज यानी गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में छात्र राजपूताना हॉस्टल के बाहर पहुंचे और धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे छात्रों के हाथ में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर बैनर और पोस्टर थे। इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने डायरेक्टर के खिलाफ नारेबाजी की और कैंपस बंद करने की मांग की।

कैंपस की इंटरनेट सेवा बंद
पूरे कैंपस की इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। इस मामले में लंका थाने में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

इस मामले पर यूपी कांग्रेस ने एक्स पर कहा कि “वी वांट जस्टिस! वी वांट जस्टिस!” हाथों में पोस्टर लेकर कैंपस में नारे लगाते ये कोई सड़कछाप लड़के नहीं, IIT-BHU के छात्र हैं। इनका आरोप है कि आये दिन कैंपस के अंदर लड़कियों के साथ छेड़खानी होती है। आखिर यह छेड़खानी कौन करता है? BHU प्रशासन उन पर कार्रवाई क्यों नहीं करता? देश का भविष्य जिस परेशानी के कारण सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गया है। उस पर भी अगर ये सत्ता नहीं सुनेगी तो कब और क्या सुनेगी? महिला सुरक्षा का दावा करने वाले कहाँ हैं? कहाँ हैं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा लगाने वाले? ज़वाब दें! अगर बेटी शोहदों से ही नहीं बचेगी तो पढ़ेगी कैसे?

Related posts

नारी सशक्तिकरण को लेकर चल रहे कार्यक्रम, एक दिन की थाना अध्यक्ष बनी रिया मिश्रा

Aman Sharma

मैनपुरी में गैंगरेप का प्रयास, पुलिस जांच में जुटी

Pradeep sharma

छत्तीसगढ़ः डिजीटल भारत के सपने को साकार करेगी ‘इंडिया पोस्ट पेमेन्टस बैंक’-श्रीचंद सुंदरानी

mahesh yadav