featured यूपी

Ganesh Chaturthi 2022: लखनऊ में आज 116 पंडालों पर विराजमान होंगे गणपति

WhatsApp Image 2022 08 31 at 7.27.44 AM Ganesh Chaturthi 2022: लखनऊ में आज 116 पंडालों पर विराजमान होंगे गणपति

Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी उत्सव पर लखनऊ में 116 पंडालों में गणेश विराजमान होंगे। पुलिस विभाग ने कार्यक्रम को अनुमति दे दी है।

ये भी पढ़ें :-

Bihar: वारंट विवाद के बाद कार्तिक कुमार से छिना कानून विभाग, बनाया गन्ना उद्योग मंत्री

 

ड्रोन कैमरों से रखी जाएगी निगरानी 

वहीं, गणेश चतुर्थी को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। शहर को पांच जोन में बांटा गया है। शोभा यात्रा व गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। वहीं, कमिश्नरेट पुलिस ने बिल्कुल साफ कर दिया है कि अगर शोभा यात्रा व विसर्जन के दौरान किसी ने भी विघ्न डालने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Ganesh Chaturthi 2021 : गणेश चतुर्थी के पूजन में रखें इन बातों का ध्यान,  वरना हो सकती है परेशानी | TV9 Bharatvarsh

 

भारी संख्या में फोर्स तैनात

डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह ने बताया कि मुख्य विसर्जन स्थल झूले लाल वाटिका पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। विसर्जन स्थल पर कार्यक्रम सकुशल ढ़ंग से निपटाने के लिए भारी संख्या में फोर्स तैनात की गयी है। इसमें 1 एसीपी, 4 इंस्पेक्टर, 50 सब इंस्पेक्टर, 5 महिला सब इंस्पेक्टर, 50 सिपाही, 25 महिला सिपाही, 2 प्लाटून पीएसी व 1 प्लाटून फ्लड पीएसी है। उनका कहना है कि अभी तक मध्य जोन में 52, पूर्वी जोन में 17, पश्चिमी जोन में 47, दक्षिणी जोन में 20 व उत्तरी जोन में 30 पंडाल लगाए जाएंगे।

Celebration For Ganesh Chaturthi In Lucknow - गणेश चतुर्थी: गिरते रुपये को  संभालेंगे तो कहीं पेट्रोल के बढ़ते दाम थामेंगे बप्पा, ये होंगे आयोजन - Amar  Ujala Hindi News Live

फायर विभाग भी अलर्ट

सीएफओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि पंडालों की सुरक्षा के चलते घनी आबादी वाले इलाकों में दमकल की गाड़ी खड़ी की गयी है। इसके साथ ही सभी समितियों से कहा गया है कि पंडाल के अंदर बिजली के उपकरणों का विशेष तौर पर ध्यान रखें। पंडाल के आसपास एक-दो ड्रम पानी, बालू की वाल्टियां व आग बुझाने से संबंधित उपकरण रखें।

Related posts

Dhanteras 2021 : आखिर क्यों मनाया जाता है धनतेरस? जानिए क्या कहती है पौराणिक मान्यताएं

Neetu Rajbhar

Breaking News

रैशनलिस्ट नरेंद्र दाभोलकर का हत्या वाला हथियार है ‘भाग्यशाली’

Rani Naqvi