featured यूपी

Fog In UP: लखनऊ समेत अन्य जिलों में बिछी कोहरा की चादर, बढ़ी ठिठुरन

WhatsApp Image 2022 12 19 at 8.38.57 AM Fog In UP: लखनऊ समेत अन्य जिलों में बिछी कोहरा की चादर, बढ़ी ठिठुरन

Fog in UP: उत्तर भारत में सर्दी का सितम शुरू हो गया है। पहाड़ों पर बर्फबारी होने से मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है। दिल्ली, यूपी, हरियाणा और राजस्थान समेत उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में तापमान में कमी दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें :-

Punjab: देर रात पाकिस्तान सीमा पर फिर दिखे ड्रोन, बीएसएफ ने शुरू किया तलाशी अभियान

लखनऊ में दिखी कोहरे की चादर

वहीं, यूपी की राजधानी लखनऊ में भी तापमान में गिरावट देखी गई है। लखनऊ में आज यानी सोमवार सुबह शहर में कोहरा देखा गया। लखनऊ में सोमवार की सुबह कोहरे की चादर से लिपटी रही। घने कोहरे के कारण पास की चीजें भी नहीं दिख रही थीं।

लखनऊ का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज

सड़क पर वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जीरो विजबिलटी के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। लखनऊ में सोमवार सुबह का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शहर में जगह-जगह लोग ठंड से बचने के लिए आग तापते दिखे।

अगले दो से तीन दिन बदली का सिलसिला जारी: लोकल वेदर सेंटर

लोकल वेदर सेंटर के मुताबिक, अगले दो से तीन दिन बदली का सिलसिला जारी रहेगा, हालांकि पारे में अधिक गिरावट नहीं आएगी। अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एम दानिश ने बताया कि अगले कुछ दिन और लखनऊ की सुबह घने कोहरे की चादर में लिपटी रहेगी। 25 दिसंबर के बाद से न्यूनतम तापमान गिरकर 5 डिग्री तक पहुंच सकता है, जिससे कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

मुरादाबाद व गाजियाबाद में आज सुबह कोहरे की घनी परत छाई रही। आईएमडी के अनुसार, मुरादाबाद में आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहेगा। गाजियाबाद न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

Related posts

नई शिक्षा नीति को लेकर रमेश पोखरियाल निशंक ने की बैठक, अगले सत्र से मातृभाषा में शुरू होगी इंजीनियरिंग की पढ़ाई

Trinath Mishra

प्रतिमा के साथ ईशांत ने लिए सात फेरे, गुड़गांव में हुई शादी

Rani Naqvi

कन्नड़ फिल्म उद्योग पर ड्रग तस्करी का साया

Trinath Mishra