featured यूपी

Rampur Road Accident: रामपुर में ट्रक व बस में भीषण भिड़ंत, 6 लोगों की मौत, 44 घायल

road accident heavy collision between truck and bus on rampur bareilly highway Rampur Road Accident: रामपुर में ट्रक व बस में भीषण भिड़ंत, 6 लोगों की मौत, 44 घायल

Rampur Road Accident: यूपी के रामपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में बस चालक समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 44 लोग घायल हो गए। हादसा रात करीब साढ़े 11 से 12 बजे के बीच सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के कोसी पुल से मंसूरपुर बाईपास पर हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस एवं प्रशासनिक अफसर पहुंच गए।

ये भी पढ़ें :-

Ind vs Eng 3rd ODI Match: आज होगी भारत और इंग्लैंड में खिताबी भिड़ंत, देखें मैच का पूरा शेड्यूल

देर रात ट्रक और बस में भिड़ंत
जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि रामपुर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-बरेली हाईवे बाईपास के जीरो प्वाइंट पर शनिवार देर रात ट्रक और सवारियों से भरी बस के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बस से निकाला और तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मृतकों के शवों को निकालते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इन लोगों की हुई मौत
चिकित्सकों ने बस के चालक हापुड़ निवासी आलम (32), शाहजहांपुर के जलालनगर बजरिया निवासी बस का हेल्पर करण राठौर (19), नसीम (52), साक्षी (26), शमीम उल हक (32), अब्दुल वहीद (45) को मृत घोषित कर दिया।

बाईपास पर बस और ट्रक में हुई आमने-सामने की टक्कर
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह ने बताया कि एक खाली ट्रक मुरादाबाद की तरफ से आ रहा था और बस शाहजहांपुर की तरफ से आ रही थी। बाईपास पर दोनों की आमने-सामने की टक्कर हुई। जिसमें बस के चालक और हेल्पर समेत छह लोगों की मौत हो गई। 44 यात्री घायल हैं।

Related posts

अफसरशाही के चलते सीएम के आदेश पर नहीं हुई कार्रवाई

piyush shukla

डेल्टा प्लस के बाद अब कोरोना के कप्पा वैरिएंट से मचा हड़कंप, यूपी में पहली मौत

pratiyush chaubey

एलफिंस्टन हादसा: सरकार के फैसले की आलोचना, सिविलियन के लिए सेना सबसे आखिरि विकल्प

Pradeep sharma