featured यूपी

Mathura: बाबा सेवा कुण्ड आश्रम लौठावन में 38 वां विशाल महायज्ञ, 20 मई से 9 जून तक होगा आयोजन

collage 2 Mathura: बाबा सेवा कुण्ड आश्रम लौठावन में 38 वां विशाल महायज्ञ, 20 मई से 9 जून तक होगा आयोजन

Mathura: हर साल की तरह इस साल भी बाबा सेवा कुण्ड आश्रम लौठावन में 38 वां विशाल महायज्ञ का आय़ोजन विश्व शांति के लिए किया जा रहा है, वही बाल योगी संत श्री सेवादास जी महाराज के द्वारा इस यज्ञ को 20 मई से 9 जून तक किया जायेगा।

ये भी पढ़ें :-

Bihar: अररिया के बैंक ऑफ इंडिया में 37 लाख की लूट, चोर फरार

इस यज्ञ का आयोजन 20 मई से 09 जून 2022 तक धूना तपस्या की तरहा चल रहा है। धूना तपस्या दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक होती है। वहीं, शिव पुराण की कथा प्रात 8 बजे से 11 बजे तक चलती है।

वहीं, प्रभात फेरी का भी आयोजन किया गया है। ये फेरी लौठावन से शुरू होते सिनसिनी, जया, जहांगीरपुर, पिचूमर बरताई, बडेसुर महादेव मंदिर, लौंकी, उसरानी, सिद्ध बाबा आश्रम सिनसिनी से होते हुए वापस लौठावन पहुंचेगी। ये प्रभात फेरी सुबह 6 बजे होगी। वहीं, बाल योगी संत सेवादास जी महाराज के द्वारा भागवत कथा का प्रवचन किया जाएगा। इस आयोजन में सभी का सादर आमंत्रित किया गया है।

Related posts

राम-कृष्ण पर दिए तुलनात्मक बयान को लेकर घिरे मुलायम सिंह यादव

Rani Naqvi

पीएम मोदी को न्यूयॉर्क में ग्लोबल गोलकीपर्स से किया गया सम्मानित, जानें क्यों दिया जाता ये अवॉर्ड

Rani Naqvi

चीन से बढ़ते तनाव के बीच पीएम मोदी ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ की अहम बैठक

Rani Naqvi