featured यूपी

मेरठ : विद्यार्थियों ने बासमती धान की रोपाई का अनुभव किया प्राप्त

111 मेरठ : विद्यार्थियों ने बासमती धान की रोपाई का अनुभव किया प्राप्त

 

आज बासमती निर्यात विकास प्रतिष्ठान के प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण फॉर्म पर श्रीमती कमला देवी सरस्वती शिशु मंदिर शास्त्री नगर मेरठ के विद्यार्थियों ने बासमती धान की बारे में जानकारी की एवं खेत में बासमती धान की रोपाई का अनुभव प्राप्त किया।

यह भी पढ़े

हिमाचल के रोहड़ू में फटा बादल, मलबे में बहे दादा-दादी व पोता, कोटखाई में लैंडस्लाइड, अस्पताल में भरा पानी

विद्यार्थियों ने बासमती धान और खेती के बारे में विभिन्न तरह के प्रश्न पूछे जिनका बीईडीएफ के प्रधान वैज्ञानिक डॉ रितेश शर्मा एवं वैज्ञानिक अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार तोमर ने जवाब देकर उनकी जिज्ञासा शांत की। विद्यार्थियों में धान की रोपाई करने के लिए अत्यंत उत्साह देखा गया एवं स्वयं कीचड़ में उतर कर खेत में विद्यार्थियों ने शिक्षकों के साथ धान की रोपाई की।

WhatsApp Image 2023 07 22 at 5.01.59 PM 1 मेरठ : विद्यार्थियों ने बासमती धान की रोपाई का अनुभव किया प्राप्त WhatsApp Image 2023 07 22 at 5.01.59 PM मेरठ : विद्यार्थियों ने बासमती धान की रोपाई का अनुभव किया प्राप्त WhatsApp Image 2023 07 22 at 5.02.00 PM मेरठ : विद्यार्थियों ने बासमती धान की रोपाई का अनुभव किया प्राप्त WhatsApp Image 2023 07 22 at 5.02.01 PM 1 मेरठ : विद्यार्थियों ने बासमती धान की रोपाई का अनुभव किया प्राप्त WhatsApp Image 2023 07 22 at 5.02.01 PM मेरठ : विद्यार्थियों ने बासमती धान की रोपाई का अनुभव किया प्राप्त

विद्यार्थियों के शैक्षिक भ्रमण का आयोजन भारत सरकार द्वारा बनाई गई नई शिक्षा नीति के अंतर्गत हमारे देश के नौनिहालों को स्कूल स्तर पर ही प्रयोगात्मक ज्ञान देने के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती गीता देवी जी और बी ई डी एफ के द्वारा किया गया।

भ्रमण के दौरान एक विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया और सफल विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 50 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने भाग लिया।

Related posts

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में अमेरिकी राजदूत के काफिले पर हुआ हमला

rituraj

‘हल जोतता किसान’ होगा मुलायम का चुनाव चिन्ह

kumari ashu

सीमा पर कड़े जवाब के बाद, भारत ने यूएन की सभा में खोली पाक की पोल

Rani Naqvi