यूपी

वृन्दा क्लब ने सूरदास नेत्रहीन विद्यालय में वितरण की खाद्य सामग्री, लोगों ने की सराहना

WhatsApp Image 2022 05 11 at 5.33.07 PM वृन्दा क्लब ने सूरदास नेत्रहीन विद्यालय में वितरण की खाद्य सामग्री, लोगों ने की सराहना

मथुरा: इंडियन ऑयल ऑफिसर्स वुमेन क्लब मथुरा रिफाइनरी के रूप में कार्यरत वृन्दा क्लब इन दिनों समाज सरोकार के कार्यों में जमकर सुर्खियां बटोर रहा है।

यह भी पढ़े

रिसर्च : एक वक्त का खाना ना खाने से आपकी सेहत पर पड़ सकता है नुकसान , ऐसे करें बचाव

वृन्दा क्लब मथुरा रिफाइनरी नगर की टीम द्वारा जगह-जगह जाकर जरूरतमंद लोगों तक आवश्यक वस्तुएं एवं खाद्य सामग्री इत्यादि वितरण की जा रही हैं। बुधवार के दिन वृन्दा क्लब की महिलाओं ने कीठम स्थित महाकवि सूरदास नेत्रहीन विद्यालय में वृन्दा क्लब की अध्यक्ष लवली माइति के नेतृत्व में महिलाओं ने बच्चों के लिए खाद्य सामग्री वितरण की। जिसमें आटा, दाल, चावल, चीनी, रिफाईंड, घी, तेल इत्यादि खाद्य सामग्री शामिल है। वृन्दा क्लब की अध्यक्ष लवली माइति ने बताया कि उन्होंने मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख आशिस कुमार माइति से प्रेरणा लेकर वृन्दा क्लब की पदाधिकारियों के साथ मथुरा रिफाइनरी नगर में घर-घर जाकर लोगों से सहयोग मांगा एवं लोगों द्वारा दिए गए सहयोग से वृन्दा क्लब ने जरूरतमंद को आवश्यक खाद्य सामग्री वितरण की है।

WhatsApp Image 2022 05 11 at 5.33.08 PM वृन्दा क्लब ने सूरदास नेत्रहीन विद्यालय में वितरण की खाद्य सामग्री, लोगों ने की सराहना

वहीं वृन्दा क्लब की उपाध्यक्ष डॉ. कविता कैला ने बताया कि नगर वासियों द्वारा दिए गए सहयोग से उनकी जनभावना भी जुड़ी रहती हैं। जिससे नगरवासी अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते हैं। वृन्दा क्लब की सचिव सोनू जोशी ने कहा कि वृन्दा क्लब द्वारा समय-समय पर निरंतर सामाजिक कार्य किए जाते रहते हैं। इस तरह के कार्यों से अन्य महिलाओं को भी प्रेरणा मिलती है व सामाजिक कार्य करने में रूचि बढ़ती है। वहीं महाकवि सूरदास नेत्रहीन विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश कुमार ने वृन्दा क्लब की टीम द्वारा निरंतर किए जा रहे सहयोग के लिए समस्त महिलाओं का आभार व्यक्त किया है व लोगों ने इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की है।

WhatsApp Image 2022 05 11 at 5.33.07 PM वृन्दा क्लब ने सूरदास नेत्रहीन विद्यालय में वितरण की खाद्य सामग्री, लोगों ने की सराहना

Related posts

मऊ में बोले आप सांसद संजय सिंह, आप सरकार में 300 यूनिट बिजली मिलेगी मुफ्त

Rani Naqvi

UP: बरेली के उद्यमी ने बनाया पहला हाईटेक सरकारी स्‍कूल, प्रोजेक्टर-CCTV जैसी सुविधाओं से लैस कक्षाएं

Shailendra Singh

IIA ने किया सम्मान तो बेटियों के चेहरों पर आई मुस्कान

Pradeep Tiwari