featured यूपी

UP News: सड़कों हादसों से निपटने के लिए सरकार सख्त, मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ की बैठक

ae UP News: सड़कों हादसों से निपटने के लिए सरकार सख्त, मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ की बैठक

UP News: यूपी के सड़कों हादसों से निपटने के लिए योगी सरकार सख्त कदम उठा रही है। इसी को लेकर यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारी और मंडलयुक्तों के साथ बैठक की और सड़क सुरक्षा, तेज रफ्तार में गाड़ी चलाना समेत कई विषयों पर चर्चा की गई।

ये भी पढ़ें :-

Uttarakhand News: सीएम धामी ने उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का किया निरीक्षण

बैठक में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा यूपी के जिले के जिलाधिकारियों और 18 मंडलों के मंडलायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे। बैठक में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि 3 बार से अधिक चालान होने पर चालक का लाइसेंस निरस्त करने को लेकर नियम बनाया जाए. या फिर इसके बाद भी वाहन चालक नहीं मानते हैं तो उनके वाहनों के पंजीकरण को निरस्त किया जाए. इसको लेकर सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

साथ में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण ओवर स्पीडिंग, रॉन्ग साइड ड्राइविंग, ड्रिंक एंड ड्राइव और मोबाइल फोन का प्रयोग करना माना गया। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 15 से 31 दिसंबर तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा आयोजित किया जाए. इसको लेकर सभी कमिश्नर और डीएम गंभीरता से काम करें।

Related posts

Wrestlers Protest: नाबालिग महिला पहलवान ने बृजभूषण पर लगाए आरोप लिए वापस, पुलिस ने कोर्ट में दर्ज कराया बयान

Rahul

सहारनपुर में सीएम योगी, कोविड सेंटर में अधिकारियों को दे दी ये जिम्‍मेदारी   

Shailendra Singh

Atal Bihari Vajpayee: अटल बिहारी वाजपेयी की चौथी पुण्यतिथि, राष्ट्रपति व पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Nitin Gupta