featured यूपी राज्य

UP Election 6th Phase: छठें चरण के मतदान कल, सीएम योगी समेत इन मंत्रियों की प्रतिष्ठा पर दांव

pjimage 52 UP Election 6th Phase: छठें चरण के मतदान कल, सीएम योगी समेत इन मंत्रियों की प्रतिष्ठा पर दांव

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण (UP Election 6th Phase)  के मतदान के लिए मंगलवार शाम से चुनाव प्रचार थम चुका है। और अब 3 मार्च गुरुवार को छठे चरण के उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला जनता करेगी। छठे चरण में 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सीट गोरखपुर पर भी मतदान होना है। वही भाजपा से दामन छुड़ा कर सपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की भी किस्मत का फैसला छठे चरण के मतदान में होगा।

वही उत्तर प्रदेश में 5 चरणों में 57 जिलों की 292 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो चुके हैं और बाकी दो चरणों के मतदान 3 मार्च और 7 मार्च को होने हैं। तो आइए जानते हैं छठे व निर्णायक चरण में किन दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है

गोरखपुर से सीएम योगी की प्रतिष्ठा पर दांव

उत्तर प्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्र गोरखपुर सदर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ रहे हैं। इनकी किस्मत का फैसला 3 मार्च यानी कल गुरुवार के छठवें चरण के दौरान होगा। छठे चरण में गोरखपुर सदर सीट से सीएम योगी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। बता दे अब तक सीएम योगी गोरखपुर से सांसद रहे है। गोरखपुर सीएम योगी की कर्म भूमि और राजनीतिक भूमि रही है। 2017 में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद पहली बार योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सदर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे है।  वहीं भाजपा के गढ़ में सीएम योगी को मात देने के लिए सपा की ओर से सुभावती शुक्ला प्रत्याशी बनाया गया है, वहीं कांग्रेस ने चेतन पांडे व बसपा ने ख्वाजा शमसुद्दीन को चुनावी मैदान में उतारा है।

UP Election Special: गोरखपुर सदर सीट से सीएम योगी को उतारने के पीछे भाजपा प्लान? जानिए इस सीट का इतिहास

फाजिलनगर से पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की प्रतिष्ठा दांव पर

भाजपा से दामन छुड़ा का सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य की प्रतिष्ठा भी छठे चरण के मतदान में दांव पर लगी हुई है। बता दें स्वामी प्रसाद मौर्य भाजपा के कद्दावर नेता रह चुके हैं। लेकिन उन्होंने 2017 में बसपा छोड़कर भाजपा का हाथ थाम लिया था। और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य अब समाजवादी पार्टी की ओर से फाजिलनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे है। जबकि स्वामी प्रसाद मौर्य पडरौना विधानसभा क्षेत्र से 2019, 2012, 2017 में तीन बार विधायक चुने जा चुके हैं। ऐसे में स्वामी प्रसाद मौर्य की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। वही भाजपा ने इस सीट पर लगातार दो बार विधायक रहे गंगा सिंह कुशवाहा के बेटे सुरेंद्र कुशवाहा को चुनावी मैदान में उतारा है। 

इन मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर 
  • देवरिया की पथरदेवा विधानसभा सीट से कृषि मंत्री व भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
  • सिद्धार्थनगर की बांसी विधानसभा सीट से स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप की प्रतिष्ठा दांव पर।
  • गोरखपुर की खजनी विधानसभा सीट से उद्योग राज्यमंत्री श्री राम चौहान।
  • बलिया की सेना विधानसभा सीट से खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी की प्रतिष्ठा दांव पर।
  • सिद्धार्थनगर की इटवा विधानसभा सीट से स्वतंत्र प्रभारी डॉ सत्येंद्र त्रिवेदी की प्रतिष्ठा दांव पर।
  • बलिया की बैरिया विधानसभा सीट से ग्रामीण विकास राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला की प्रतिष्ठा दांव पर।
  • गोरखपुर की चौरीचौरा विधानसभा सीट से पशुधन राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद की प्रतिष्ठा दांव पर।
छठे चरण में इन सीटों पर होंगे मतदान 

छठे चरण के दौरान 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर होंगे मतदान। जिसमें कटेहरी, टांडा, आलापुर (अ.जा.), जलालपुर, अकबरपुर, तुलसीपुर, गैसड़ी, उतरौला, बलरामपुर (अ.जा.), शोहरतगढ़, कपिलवस्तु (अ.जा.) , बांसी, इटवा, डुमरियागंज, हरैया, कप्तानगंज, रूधौली, बस्ती सदर, महादेवा (अ.जा.), मेंहदावल, खलीलाबाद, धनघटा (अ.जा.) , फरेंदा, नौतनवा, सिसवा, महराजगंज (अ.जा.), पनियरा, कैंपियरगंज, पिपराइच, गोरखपुर शहर, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, खजनी (अ.जा.), चौरी-चौरा,बासगांव, चिल्लूपार, खड्डा, पडरौना, तमकुहीराज, फाजिलनगर, कुशीनगर, हाटा, रामकोला (अ.जा.), रूद्रपुर, देवरिया, पथरदेवा, रामपुरकारखाना, भाटपाररानी, सलेमपुर (अ.जा.), बरहज, बेल्थरारोड (अ.जा.), रसड़ा, सिकन्दरपुर, फेफना, बलिया नगर, बांसडीह, बैरिया।

Related posts

हिंदूओं के बच्चा पैदा करने को लेकर ये क्या बोल गए यति महराज?

Shailendra Singh

तालिबान ने अफगान में महिलाओं पर लगाया एक और प्रतिबंध, टेलीविज़न पर नहीं दिखेगी महिलाएं

Rani Naqvi

सीएम रावत ने कि सचिवालय में गौसेवा आयोग, यूपी के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने शिष्टाचार भेंट

Rani Naqvi