Breaking News featured यूपी

‘जिनके हाथ राम भक्तों के खून से रंगे हैं, वे सलाह न दें’

सपा सांसद ने किया तालिबान का समर्थन, केशव प्रसाद मौर्या बोले इमरान खान और सपा नेता में अंतर नहीं, पढ़ें पूरी खबर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव से पहले राम मंदिर का मुद्दा फिर गरमाने लगा है। बीते दिन आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि मंदिर निर्माण के नाम पर करोड़ों का घोटाला किया गया है। उन्होंने श्रीराम जन्म भूमि ट्रस्ट के महासचिव को ‘नटवरलाल’ तक करार दे दिया। वहीं अब इस मामले पर उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बयान सामने आया है।

…ऐसे लोग सलाह न दें

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि जिनके हाथ राम भक्तों के खून से रंगे हैं वे सलाह न दें। उन्होंने कहा है कि, अगर गड़बड़ी हुई है तो उसकी जांच होगी और गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही होगी। उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि भव्य मंदिर के निर्माण का कार्य चल रहा है। सभी को विश्वास है कि कहीं भी कोई गड़बड़ हुई होगी तो उसकी जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा है कि आरोपों की जांच होगी।

विपक्षी दलों का तंज़ जारी

वहीं इस मुद्दे पर विपक्षी पार्टी लगातार सरकार को भाजपा को घेरने का काम कर रही हैं। आम आदमी पार्टी के बाद समाजवादी पार्टी और कांग्रेस लगातार तंज कस रही है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि आस्था और भक्ति से भरे चढ़ावे का दुरूपयोग अधर्म है।

Related posts

गोरखपुर में बोले सीएम योगी- किसानों को भरमाने में लगा विपक्ष, हम बना रहे समृद्ध

Aditya Mishra

झारखंड में 37 फीसदी से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की बर्बादी, जानें बाकि राज्यों का हाल

pratiyush chaubey

बिहार: नहीं थमीं भीड़ तंत्र की घटनाएं,पैसा छीनने के आरोप में भीड़ ने युवक को उतारा मौत के घाट

rituraj