featured देश यूपी

बुंदेलखंड से 2 साल में पानी की समस्या खत्म होगी: योगी आदित्यनाथ

YOGI बुंदेलखंड से 2 साल में पानी की समस्या खत्म होगी: योगी आदित्यनाथ

झांसी। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ झांसी में एक कार्यक्रम को संबोधित किया और पानी की समस्या पर बड़ा बयान भी दिया। योगी ने कहा कि आने वाले समय में बुंदेलखंड में पानी की समस्या से लोगों को छुटकारा मिल जाएगा। जो भी वादे आपसे किए है उसे जरुर निभाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड को 6-वे-एक्सप्रेस-वे से जोड़ेंगे हमें जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है।

YOGI बुंदेलखंड से 2 साल में पानी की समस्या खत्म होगी: योगी आदित्यनाथ

योगी के भाषण की अहम बातें:-

  • बुंदेलखंड को 6-वे-एक्सप्रेस-वे से जोड़ेंगे
  • जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है
  • भ्रष्टाचार ,अराजकता के साथ कोई समझौता नहीं
  • 2 साल में पानी की बड़ी समस्या खत्म होगी
  • जनता से संवाद बनाए रखें, कार्यकर्ता और नेता
  • कोई गरीब भूखा नहीं रहेगा
  • बिना इलाज के कोई गरीब नहीं रहेगा
  • 15 जून तक सड़कें गड्ढामुक्त होंगी
  • जीतने पर जिम्मेदारी बढ़ जाती है
  • बड़ी जीत के बाद अब दायित्व ज्यादा है
  • बिजली का वादा हम पूरा करेंगे

Related posts

जम्मू-कश्मीरः आतंकियों की नापाक हरकत, घर में घुसकर SPO को मारी गोली

pratiyush chaubey

दिवाली पर योगी सरकार ने पुलिस विभाग को दी नई सौगात, 30 हजार कर्मियों को दिया प्रमोशन

Trinath Mishra

1857 के विद्रोह की लपटें जब कानपुर पहुंचीं, तो तात्या टोपे ने कानपुर में स्वाधीनता स्थापित करने में अगुवाई की

mahesh yadav